Covid-19: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बाद केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट हुए कोरोना पॉजिटिव, हल्के लक्षण होने की दी जानकारी

By रुस्तम राणा | Published: January 10, 2022 08:56 PM2022-01-10T20:56:23+5:302022-01-10T20:56:23+5:30

सोमवार की शाम उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मुझे हल्के लक्षण के साथ कोरोना हुआ है। मैंने घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपना कोरोना जांच कराएं।

Union minister Ajay Bhatt tested positive for Corona today with mild symptoms | Covid-19: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बाद केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट हुए कोरोना पॉजिटिव, हल्के लक्षण होने की दी जानकारी

Covid-19: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बाद केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट हुए कोरोना पॉजिटिव, हल्के लक्षण होने की दी जानकारी

Highlightsकेंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने खुद को घर में किया आइसोलेटसंपर्क में आए लोगों से कहा, वे अपनी कोरोना जांच कराएं

नई दिल्ली: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। भट्ट ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। केंद्रीय मंत्री ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी। सोमवार की शाम उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मुझे हल्के लक्षण के साथ कोरोना हुआ है। मैंने घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपना कोरोना जांच कराएं।

देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी रक्षामंत्री ने ट्विटर पर दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, आज हल्के लक्षणों के साथ मुझे कोरोना हुआ है। मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं और वे खुद को अलग कर लें और अपना कोरोना टेस्ट कराएं।

रक्षामंत्री के इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की काम की थी। इससे पहले भाजपा सांसद वरुण गांधी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनमें कोरोना के गंभीर लक्षण पाए गए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, पीलीभीत में तीन दिन रहने के दौरान मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और लक्षण काफी मजबूत दिख रहे हैं। हम अब तीसरी लहर और चुनावी कैंपेन के बीच में हैं। चुनाव आयोग को उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी बूस्टर डोज लगाने का निर्देश देना चाहिए।

देश में पिछले 24 घंटे में 1,79,723 नए मामले दर्ज किए गए हैं। भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 35,707,727 हो गई है। इस समय देश में इसके 723,619 सक्रिय मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में 46,569 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 34,500,172 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 146 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई है। अब तक देश में कुल 483,936 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हो चुकी है।

Web Title: Union minister Ajay Bhatt tested positive for Corona today with mild symptoms

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे