CAA को लेकर आई बड़ी खबर, अमित शाह ने बताया कब लागू करेंगे कानून

By रुस्तम राणा | Published: August 2, 2022 06:14 PM2022-08-02T18:14:19+5:302022-08-02T18:23:44+5:30

दरअसल, अमित शाह ने यह आश्वासन पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी को दिया, जब उन्होंने मंगलवार को संसद भवन में उनसे मुलाकात की।

Union HM Amit Shah says will implement CAA once Covid vaccination drive is over | CAA को लेकर आई बड़ी खबर, अमित शाह ने बताया कब लागू करेंगे कानून

CAA को लेकर आई बड़ी खबर, अमित शाह ने बताया कब लागू करेंगे कानून

Highlightsशाह ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के समाप्त होने पर सीसीए को लागू किया जाएगाअमित शाह ने यह आश्वासन पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी को दिया हैशाह बोले- विपक्षी दलों के जोरदार विरोध के बावजूद सीएए को लागू किया जाएगा

नई दिल्ली: केंद्र सरकार कोविड टीकाकरण के तीसरे अभियान की समाप्ति के बाद नागिकता कानून (संशोधित) यानी सीएए को लागू करेगी। मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के समाप्त होने पर सीसीए को लागू किया जाएगा। नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के तहत अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए अवैध प्रवासियों ( हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई) को नागरिकता देने का प्रावधान है।

दरअसल, अमित शाह ने यह आश्वासन पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी को दिया, जब उन्होंने मंगलवार को संसद भवन में उनसे मुलाकात की और पश्चिम बंगाल में भाजपा के कामकाज के साथ-साथ संगठन के मुद्दों को उठाया। बैठक के बाद, अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्री ने उन्हें अवगत कराया है कि केंद्र सरकार सीएए के लंबे समय से लंबित कार्यान्वयन के साथ आगे बढ़ेगी, जब कोविड टीकाकरण की तीसरी खुराक पूरी हो जाएगी।

शाह से मुलाकात करने वाले अधिकारी ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ भाजपा की चल रही राजनीतिक लड़ाई से संबंधित अन्य मुद्दों को भी उठाया। अधिकारी ने कहा कि उन्होंने 100 टीएमसी नेताओं की सूची दी है जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार पर कार्रवाई होनी चाहिए।

गौरतलब है कि सीएए 11 दिसंबर, 2019 को संसद द्वारा पारित किया गया था और अगले दिन अधिसूचित किया गया था। केंद्र सरकार ने अभी तक अधिनियम के लिए नियम नहीं बनाए हैं। हालांकि इस कानून का जमकर विरोध हुआ है। लेकिन शाह ने कहा है कि विपक्षी दलों के जोरदार विरोध के बावजूद सीएए को लागू किया जाएगा।

Web Title: Union HM Amit Shah says will implement CAA once Covid vaccination drive is over

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे