केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने केरल में कोविड-19 की रोकथाम के लिये उठाये गये कदमों की सराहना की

By भाषा | Updated: August 16, 2021 18:16 IST2021-08-16T18:16:09+5:302021-08-16T18:16:09+5:30

Union Health Minister appreciates the steps taken for the prevention of Kovid-19 in Kerala | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने केरल में कोविड-19 की रोकथाम के लिये उठाये गये कदमों की सराहना की

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने केरल में कोविड-19 की रोकथाम के लिये उठाये गये कदमों की सराहना की

तिरूवनंतपुरम, 16 अगस्त केरल में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिये केंद्रीय दल के साथ यहां पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने प्रदेश की वाम मोर्चा सरकार की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये उठाये गये के कदमों की सराहना की ।

प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन एवं स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के साथ मुलाकात के बाद मांडविया ने कहा कि यहां स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली शानदार है और केरल के लिये और अधिक टीकों की उपलब्धता का आश्वासन दिया ।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में टीकों के बहुत कम नुकसान की सराहना की और कहा कि खुराक देने में प्रदेश ने एक उदाहरण पेश किया है।

बयान में कहा गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने भी कहा कि टीकाकरण में केरल राष्ट्रीय औसत से आगे है और मृत्यु दर यहां कम है ।

मांडविया और केंद्रीय दल ने ऐसे समय केरल का दौरा किया है जब देश भर में आने वाले नये संक्रमितों की संख्या का आधे से अधिक केरल से आ रहे हैं ।

केरल में रविवार को कोविड-19 के 18,582 नये मरीज सामने आये जो देश भर में आये कुल संख्या का आधे से अधिक है । देश में रविवार को संक्रमण के कुल 32,937 नये मामले सामने आये ।

रविवार को प्रदेश में जांच संक्रमण दर 15.11 फीसदी था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Health Minister appreciates the steps taken for the prevention of Kovid-19 in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे