बाढ़ प्रभावितों को बीमित राशि का 50 फीसदी वितरित करने का आदेश दें केन्द्रीय वित्त मंत्री: ठाकरे

By भाषा | Updated: July 29, 2021 22:40 IST2021-07-29T22:40:58+5:302021-07-29T22:40:58+5:30

Union Finance Minister to order distribution of 50 percent of the sum insured to the flood affected: Thackeray | बाढ़ प्रभावितों को बीमित राशि का 50 फीसदी वितरित करने का आदेश दें केन्द्रीय वित्त मंत्री: ठाकरे

बाढ़ प्रभावितों को बीमित राशि का 50 फीसदी वितरित करने का आदेश दें केन्द्रीय वित्त मंत्री: ठाकरे

मुंबई, 29 जुलाई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अनुरोध किया कि वह बीमा कंपनियों को राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों को बीमित राशि की 50 प्रतिशत रकम वितरित करने का आदेश दें।

ठाकरे ने उन्हें संबोधित एक पत्र में यह मांग की।

उन्होंने कहा, ''बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कवरेज की कम से कम 50 प्रतिशत राशि का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की है। हालांकि, उन्होंने इसके लिये बीमा कंपनियों के मुख्यालय के साथ-साथ आईआरडीए को केंद्र सरकार की ओर से निर्देश मिलने पर जोर दिया है।''

ठाकरे ने सीतारमण को याद दिलाया कि पूर्व में केंद्र ऐसे निर्देश जारी करता है। जम्मू-कश्मीर और केरल में बाढ़ के दौरान ऐसा देखने में आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Finance Minister to order distribution of 50 percent of the sum insured to the flood affected: Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे