नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। वो बजट पेश करने वाली देश की पहली महिला पूर्णकालिक वित्तमंत्री हैं। वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में सरकार की भविष्य की योजनाओं की एक तस्वीर सामने रखी। निर्मला सीतारमण ने करीब 2 घंटे 15 मिनट का बजट भाषण पढ़ा जिसमें 66 पन्ने थे। उन्होंने अंग्रेजी भाषा में अपना भाषण पढ़ा। हम आपके लिए उनका पूरा भाषण हिंदी में लेकर आए हैं जिसे आप नीचे पढ़े सकते हैं।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का पूरा बजट भाषण (हिंदी में):-
बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। सीतरमण ने कहा कि ग्रामीण इलाके के लिए बजट में खास ध्यान रखा गया है। शहरी इलाकों के लिए भी बजट में की योजनाओं की घोषणा की गई है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये बजट देश के आने वाले 10 सालों को ध्यान में रख कर पेश किया गया है।
निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बजट में बैंकों के मुश्किल हालात पर ध्यान दिया गया है। NDFC की समस्या पर भी ध्यान दिया गया है। एससी-एसटी और गरीबों की कल्याण की योजनाओं पर राशि बढ़ाई गई है।