मुंबई से जौनपुर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में अनजान महिलाओं ने कराई गर्भवती की डिलीवरी
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: May 27, 2020 17:32 IST2020-05-27T17:28:05+5:302020-05-27T17:32:45+5:30
मुंबई से जौनपुर जा रही एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन में अनजान महिलाओं ने एक गर्भवती की डिलीवरी करवाई।

ट्रेन में अनजान महिलाओं ने कराई गर्भवती की डिलीवरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
भोपाल: कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देश में गंभीर स्थिति पैदा हो चुकी है। इस बीच श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुंबई से जौनपुर जा रही एक गर्भवती महिला की अनजान महिलाओं ने ट्रेन में डिलीवरी करवाई। दरअसल, कोरोना वायरस के कारण देश में 31 मई तक लागू हुए लॉकडाउन के बीच एक महिला को खंडवा इटारसी के बीच प्रसव पीड़ा हुई।
ऐसे में वहां डॉक्टर की कमी होने के कारण अनजान महिलाओं को ट्रेन में ही डिलीवरी करवानी पड़ी। दीपक रामजगत जायसवाल अपनी गर्भवती पत्नी रागिनी को लेकर जौनपुर जा रहे थे। ऐसे में उन दोनों को उम्मीद नहीं थी कि रागिनी को बीच रास्ते में ही प्रसव पीड़ा होने लगेगी। मंगलवार सुबह ट्रेन खंडवा से गुजर रही थी कि तभी रागिनी को अचानक से प्रसव पीड़ा होने लगी। रागिनी को दर्द में देखकर कई महिलाएं मदद के लिए सामने आ गईं। ऐसे में अनजान महिलाओं की मदद से रागिनी ने चलती ट्रेन में ही स्वस्थ्य बेटी ने जन्म दिया है।
बता दें कि कोरोना वायरस ने पूरे देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 6,387 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 170 लोगों की मौत हुई। इसके साथ देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,51,767 पर पहुंच गए तथा संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 4,337 हो गई। मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक 83,004 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 64,425 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘करीब 42.45 प्रतिशत मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।’’