यूनिसेफ इंडिया, फेसबुक ने बच्चों को सुरक्षित ऑनलाइन माहौल मुहैया कराने के लिए पहल शुरू की

By भाषा | Updated: August 10, 2021 01:11 IST2021-08-10T01:11:03+5:302021-08-10T01:11:03+5:30

UNICEF India, Facebook launch initiative to provide safe online environment for children | यूनिसेफ इंडिया, फेसबुक ने बच्चों को सुरक्षित ऑनलाइन माहौल मुहैया कराने के लिए पहल शुरू की

यूनिसेफ इंडिया, फेसबुक ने बच्चों को सुरक्षित ऑनलाइन माहौल मुहैया कराने के लिए पहल शुरू की

नयी दिल्ली, नौ अगस्त यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कोष) इंडिया और फेसबुक ने ऑनलाइन सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए सोमवार को एक वर्षीय संयुक्त पहल शुरू की।

यूनिसेफ ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी का मकसद बच्चों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन एक सुरक्षित वातावरण मुहैया कराना है। इसका उद्देश्य डिजिटल दुनिया तक सुरक्षित पहुंच की बच्चों की क्षमता में सुधार करना, बच्चों के खिलाफ हिंसा को लेकर और बच्चों, परिवारों एवं समुदायों पर पड़ने वाले इसके प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाना है। साथ ही इसका मकसद हिंसा को बेहतर ढंग से रोकने और कार्रवाई करने के लिए समुदायों और अग्रिम कार्यकर्ताओं के कौशल को बढ़ाना है।

इस साझेदारी के तहत एक राष्ट्रव्यापी सोशल मीडिया अभियान चलाया जाएगा और ऑनलाइन सुरक्षा, डिजिटल साक्षरता और मनोसामाजिक सहयोग के संबंध में 1,00,000 स्कूली बच्चों का क्षमता निर्माण किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UNICEF India, Facebook launch initiative to provide safe online environment for children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे