2019 आम चुनाव में बेरोजगारी होगी बड़ा मुद्दा, PM मोदी को वोट नहीं देंगे युवा: चिदंबरम
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 1, 2018 06:10 IST2018-05-01T05:59:39+5:302018-05-01T06:10:41+5:30
पी चिदम्बरम ने भारतीय युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी, जीएसटी, महिलाओं को सुरक्षा, कश्मीर की स्थिति और दूसरे कई मुद्दे होंगे, लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का होगा।

2019 आम चुनाव में बेरोजगारी होगी बड़ा मुद्दा, PM मोदी को वोट नहीं देंगे युवा: चिदंबरम
नई दिल्ली, 1 अप्रैल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने कहा है कि साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी होगी और इस गंभीर समस्या को लेकर युवा नरेंद्र मोदी के खिलाफ वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि साल 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया जिस वजह से युवाओं ने बड़ी संख्या में बीजेपी को वोट दिया था, लेकिन हुआ क्या ? लोगों को रोजगार मिलने के बजाय पहले की नौकरियां भी चली गईं। इससे युवाओं में आक्रोश है।'
चिदम्बरम ने भारतीय युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी, जीएसटी, महिलाओं को सुरक्षा, कश्मीर की स्थिति और दूसरे कई मुद्दे होंगे, लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का होगा। उन्होंने कहा कि 'बेरोजगारी की भयावह समस्या' को लेकर युवा इस बार नरेंद्र मोदी के खिलाफ वोट करेंगे।
Unemployment will be the number one issue in 2019 elections. GST, Demonetisation, security of women, farmers suicide, the situation in J&K, fraudsters running out of the country will be issues too but this will be the number one issue: P Chidambaram in Delhi (30.04.2018) pic.twitter.com/ZkVdAUYhdY
— ANI (@ANI) April 30, 2018
It's foolish to say everyone will be a job giver. If everyone becomes job giver who'll work for those job givers? It isn't like there aren't jobs. Hundreds of jobs can be created at the moment but Govt's so incompetent that it doesn't know how to create jobs: P Chidambaram(30.04) pic.twitter.com/dxmMskqoOZ
— ANI (@ANI) April 30, 2018
पूर्व वित्त मंत्री ने आरोप लगाया, ' अजीबोगरीब बात यह है कि इस सरकार को रोजगार सृजन करने के बारे में पता ही नहीं है। भारत जैसे देश में जहाँ बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हैं और लोगों को नौकरी की जरूरत है, लेकिन बहुत सारी रिक्तियां होने के बावजूद उनको भरा नहीं जा रहा।'
Govt said every village in India has been electrified. It's a 'jumla'. There are some 5,97,000 villages in India. 1000 days ago Narendra Modi said 18,000 villages haven't been electrified & it'll be done in 1000 days. Who electrified rest 5,80,000 villages?: P Chidambaram (30.04) pic.twitter.com/neeIcfBZuc
— ANI (@ANI) April 30, 2018
उन्होंने कहा, 'यह कहने में अच्छा लगता है कि नौकरी देने वाले बनो , नौकरी मांगने वाले नहीं। यह सोचिये कि अगर सब नौकरी देंगे तो नौकरी कौन करेगा। दुनिया में ज्यादातर लोग नौकरियां करते हैं। भारत भी अलग नहीं है। दुनिया के हर देश के लिए रोजगार बड़ी चुनौती है।'
Remaining 5,80,000 villages weren't electrified in last 1000 days but by previous govts. He electrifies last 18,000 villages & says it's great achievement of my govt, I have electrified all villages. It took them 3 yrs to electrify last 18,000 villages: P Chidambaram (30.04.2018) pic.twitter.com/9EnSB4rFvp
— ANI (@ANI) April 30, 2018
उन्होंने कहा कि अगर पुरुषों के अनुपात में महिलाएं भी नौकरी करें तो भारत की जीडीपी में 900 अरब डॉलर का इजाफा हो जाएगा। चिदम्बरम ने कहा, 'देश में बेरोजगारी बड़ी समस्या है। आप कहीं भी चले जाइए, बड़ी संख्या में ऐसे युवा मिल जाएंगे जिनके पास कोई काम नहीं है।'
उन्होंने कहा, 'हर सरकारी विभाग में पद खाली हैं। देश में करीब एक लाख ऐसे स्कूल हैं जिनमें एक शिक्षक हैं। अगर ऐसे हर स्कूल में चार-चार शिक्षकों को नियुक्त कर दिया जाए तो चार लाख लोगों को नौकरी मिल जाएगी।' चिदम्बरम ने कहा कि अगर थोड़ा सा दिमाग लगाया जाए तो लाखों लोगों को नौकरी मिल जाएगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार के कार्यकाल में निवेश ना के बराबर है और इस सरकार ने बाजार में 'मांग' को ही खत्म कर दिया है।