राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता मार्च महीने से

By भाषा | Published: January 31, 2019 11:00 PM2019-01-31T23:00:49+5:302019-01-31T23:00:49+5:30

राजस्थान विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को 3000 रुपये तथा युवतियों को 3500 रुपये भत्ता मिलेगा।

Unemployment allowance in Rajasthan from March | राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता मार्च महीने से

फाइल फोटो

राजस्थान में बेरोजगार युवाओं को मार्च से बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।

राजस्थान विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को 3000 रुपये तथा युवतियों को 3500 रुपये भत्ता मिलेगा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह योजना एक फरवरी से लागू हो जाएगी। पैसा मार्च महीने से मिलेगा। इसका फायदा राज्य के लगभग एक लाख शिक्षित युवाओं को होगा।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में राज्य के बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपये तक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘एक मार्च से सबको 3500 रुपये तक का भत्ता मिलेगा। लड़कों को 3000 रुपये और लड़कियों को 3500 रुपये भत्ता मिलेगा।’’ 

गहलोत ने कहा कि उनकी पिछली सरकार ने भी बेरोजगारी भत्ते के रूप में 600 रुपये की आर्थिक प्रोत्साहन राशि देनी शुरू की थी लेकिन अब हमने जन घोषणा पत्र में कहा है कि 600 रुपये के बजाय 3500 रुपये देंगे।

Web Title: Unemployment allowance in Rajasthan from March

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे