दाऊद इब्राहिम अपनी शर्तों पर लौटना चाहता है भारत, लेकिन सरकार मानने से कर रही इंकार

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 7, 2018 09:19 IST2018-03-07T08:59:48+5:302018-03-07T09:19:37+5:30

दाऊद इब्राहिम भारत 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट का आरोपी है। इस ब्लास्ट में मुंबई के  350 लोग मारे गए थे।

underworld don dawood ibrahim wants come India own terms said his advocate | दाऊद इब्राहिम अपनी शर्तों पर लौटना चाहता है भारत, लेकिन सरकार मानने से कर रही इंकार

दाऊद इब्राहिम अपनी शर्तों पर लौटना चाहता है भारत, लेकिन सरकार मानने से कर रही इंकार

नई दिल्ली, 7 मार्च; अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने फिर से एक बार भारत लौटने की इच्छा जताई है। दाऊद इब्राहिम के वकील श्याम केसवानी ने इसकी सूचना दी है। उनके वकील केसवानी का कहना है कि दाऊद इब्राहिम की कुछ शर्तें हैं, जिसके बाद ही वो भारत आएगा। लेकिन भारत सरकार को उसकी शर्तें मंजूर नहीं हैं।

मुंबई के आर्थर रोड सेंट्रल जेल में रहना चाहता है दाऊद

केसवानी का कहना है कि दाऊद चाहता है कि उसे भारत में सबसे सुरक्षित जेलों में से एक मुंबई के आर्थर रोड सेंट्रल जेल में ही रखा जाए। इसके अलावा उसे कोई और जेल में ना रखा जाए। केसवानी ने यह बात ठाणे कोर्ट के बाहर कही। केसवानी थाने में  दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल इब्राहिम पर चल रहे उगाही के मामले की सुनवाई के लिए आए थे। वहीं सरकारी वकील उज्जवल निकम इसे दाऊद का पुराना तरीका बता रहे हैं। वकील का कहना है कि आरोपी को इतना हक नहीं होता कि वह किस जेल में जाना चाहता है, बताए। 

इससे पहले भी जताई थी भारत लौटने की इच्छा

केसरवानी ने कहा कि दाऊद ने कुछ साल पहले भी भारत आने की इच्छा जताई थी। इसके लिए उन्होंने मशहूर वकील राम जेठमलानी से बात भी की थी। लेकिन तब इसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया। बता दें कि आर्थर रोड जेल में ही मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी अजमल कसाब को फांसी देने से पहले चार साल तक रखा गया था। 

25 सालों से भारत का एक भगोड़ा आतंकी है दाऊद

गौरतलब है कि दाऊद इब्राहिम भारत 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट का आरोपी है। इस ब्लास्ट में मुंबई के  350 लोग मारे गए थे। इसके ऊपर और भी कई  संगीन आरोप हैं। वह तकरीबन 25 सालों से भारत का एक भगोड़ा आतंकी है। दाऊद इब्राहिम फिलहाल पाकिस्तान में है। 

Web Title: underworld don dawood ibrahim wants come India own terms said his advocate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे