नए कृषि कानून के तहत निजी फर्म को अनुबंध कीमत पर धान खरीदने के निर्देश दिए गए

By भाषा | Updated: December 12, 2020 22:34 IST2020-12-12T22:34:24+5:302020-12-12T22:34:24+5:30

Under the new agricultural law, private firms were instructed to purchase paddy at contract price | नए कृषि कानून के तहत निजी फर्म को अनुबंध कीमत पर धान खरीदने के निर्देश दिए गए

नए कृषि कानून के तहत निजी फर्म को अनुबंध कीमत पर धान खरीदने के निर्देश दिए गए

होशंगाबाद, (मप्र), 12 दिसंबर मध्यप्रदेश में होशंगाबाद जिला प्रशासन ने अनुबंध पर खेती के नए कानून के तहत एक समझौते को लागू करने की दिशा में कार्रवाई करते हुए एक फर्म को किसानों से अधिक कीमत पर चावल खरीदने का आदेश दिया।

प्रदेश के जनसंपर्क विभाग की एक विज्ञप्ति में शनिवार को बताया गया कि शिकायत के बाद होशंगाबाद जिले के किसानों से अनुबंध के बावजूद दिल्ली की एक निजी फर्म द्वारा धान नहीं खरीदे जाने के प्रकरण में जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई तथा निजी फर्म को नए कानून के तहत अनुबंध की कीमतों पर चावल खरीदने का निर्देश दिया गया।

उप जिलाधिकारी पिपरिया नितिन टाले ने बताया कि कृषकों से मंडी के उच्चतम मूल्य पर धान खरीदी के अनुबंध के बावजूद कंपनी द्वारा नौ दिसम्बर को मंडी में उच्च विक्रय मूल्य (3000 रुपये प्रति क्विंटल) होने पर धान नहीं खरीदी गई।

उन्होंने बताया कि गांव के किसान पुष्पराज पटेल और बृजेश पटेल ने दस दिसंबर को उपजिलाधिकारी को शिकायत की। जिला प्रशासन ने नए कृषि कानून के तहत एक सुलह बोर्ड का गठन किया और बोर्ड के आदेश पर कंपनी ने उच्च दरों पर चावल खरीदने पर सहमति जताई है।

इस प्रकार नये कृषि कानून का प्रयोग करते हुए शिकायत प्राप्त होने के 24 घंटे के अंदर कृषकों को अनुबंध अनुसार उच्चतम बाजार मूल्य दिलाये जाने की कार्रवाई की गई।

किसानों द्वारा बताया गया कि कंपनी द्वारा करार के बावजूद धान खरीदी नहीं किए जाने से उन्हें बहुत अधिक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता।

मालूम हो कि दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसान संगठन केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Under the new agricultural law, private firms were instructed to purchase paddy at contract price

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे