वन्यजीव बचाने के अभियान के तहत मार्च से अबतक करीब दो हजार एयरगन जमा कराए गए: वनमंत्री
By भाषा | Updated: December 17, 2021 12:43 IST2021-12-17T12:43:38+5:302021-12-17T12:43:38+5:30

वन्यजीव बचाने के अभियान के तहत मार्च से अबतक करीब दो हजार एयरगन जमा कराए गए: वनमंत्री
ईटानगर, 17 दिसंबर अरुणाचल प्रदेश में वन्यजीव के सरंक्षण के लिए इस साल मार्च में शुरू हुए अभियान के तहत लोगों ने दो हजार से अधिक एयरगन प्रशासन के पास वापस जमा कराए हैं। यह जानकारी राज्य के पर्यावरण एवं वनमंत्री मामा नाटुंग ने दी।
ऊपरी सियांग जिले के मुख्यालय यिंगकियोंग में 285 एयरगन आत्मसमर्पण करने के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नाटुंग ने यह जानकारी दी। ‘‘एयरगन सरेंडर अभियान’ उन्हीं का विचार है जिसमें उन्होंने लोगों से एयरगन के बजाय कैमरे से ‘शूट’ करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, ‘‘कंधे पर बंदूक लगाके शूट करना छोड़िये और गले में कैमरे लटका कर शूट कीजिए।’’
गौरतलब है कि इस अभियान की शुरुआत 17 मार्च को पूर्वी कामेंग जिले के लामडिंग गांव में 46 एयरगन जमा कराने से शुरू हुई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।