ग्रेटर नोएडा के बाद यहां गिरी निर्माणाधीन इमारत, 17 लोगों की स्थिति गंभीर 

By पल्लवी कुमारी | Published: July 21, 2018 11:38 PM2018-07-21T23:38:46+5:302018-07-21T23:38:46+5:30

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन एवं बचाव कर्मी ने 17 लोगों को वहां से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है।

under construction building collapsed in kandanchavadi area of Chennai after Greater Noida buildings collapse | ग्रेटर नोएडा के बाद यहां गिरी निर्माणाधीन इमारत, 17 लोगों की स्थिति गंभीर 

ग्रेटर नोएडा के बाद यहां गिरी निर्माणाधीन इमारत, 17 लोगों की स्थिति गंभीर 

चेन्नई , 21 जुलाई: यहां एक इमारत को बनाने में अस्थायी तौर पर सहायता देने वाले ढांचा गिर जाने से कम से कम 17 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह अस्थायी ढांचा ज्यादा वजन होने की वजह से गिरा और इसमें कुछ श्रमिक फंस गए। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन एवं बचाव कर्मी ने 17 लोगों को वहां से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है। खबरों के मुताबिक घायल श्रमिकों में दूसरे राज्यों से यहां काम करने के लिए गए व्यक्ति हो सकते हैं।  वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है। खबरों के मुताबिक मलबे में से 23 लोगों को निकाला जा चुका है। 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में मंगलवार( 17 जुलाई) रात चार मंजिला और निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत अचानक गिर पड़ी। चार मंजिला इमारत में कई परिवार रहते थे, जबकि निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत में कई मजदूर रहते थे। घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है।



 

... तो इस वजह से अचानक धराशायी हो गई ग्रेटर नोएडा की दो इमारतें

सीएम योगी ने मृतकों के लिए 2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही दुर्घटना में घायलों के लिए भी 50 हजार का ऐलान किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 18 अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है। जिसमें ठेकेदारों, उप-ठेकेदारों, बिल्डरों, संपत्ति डीलरों और वास्तुकार शामिल है। 

(भाषा इनपुट)

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: under construction building collapsed in kandanchavadi area of Chennai after Greater Noida buildings collapse

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chennaiचेन्नई