अनियंत्रित ट्रक ने तीन को रौंदा; एक की मौत, तीन अन्य जख्मी

By भाषा | Updated: July 1, 2021 21:23 IST2021-07-01T21:23:58+5:302021-07-01T21:23:58+5:30

Uncontrolled truck tramples three; One dead, three others injured | अनियंत्रित ट्रक ने तीन को रौंदा; एक की मौत, तीन अन्य जख्मी

अनियंत्रित ट्रक ने तीन को रौंदा; एक की मौत, तीन अन्य जख्मी

सिवान, एक जुलाई बिहार के सिवान जिला के पचरुखी थाना अंतर्गत पड़ौली गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 531 से गुजर रहे एक अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने बृहस्पतिवार को नौ वर्षीय एक बच्चे को कुचल दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस घटना में 17 वर्षीय एक किशोर सहित तीन बच्चे जख्मी हो गए ।

पचरुखी थाना प्रभारी ददन सिंह ने बताया कि मृतक बच्चे का नाम अभय कुमार (नौ) जो कि रमेश सिंह का पुत्र था। शव का पोस्टमार्टम जिला सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजन को सौंप दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में जख्मी 17 वर्षीय एक किशोर और दो अन्य बच्चे जिनकी उम्र 10 वर्ष और 11 वर्ष है, को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिंह ने बताया कि चारों उस समय उक्त ट्रक की चपेट में आ गए जब वे शौच के लिए जा रहे थे ।

उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uncontrolled truck tramples three; One dead, three others injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे