अनियंत्रित कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरी, तीन की मौत

By भाषा | Updated: June 17, 2021 20:35 IST2021-06-17T20:35:20+5:302021-06-17T20:35:20+5:30

Uncontrolled car fell into the river breaking the railing of the bridge, three killed | अनियंत्रित कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरी, तीन की मौत

अनियंत्रित कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरी, तीन की मौत

मुजफ्फरपुर, 17 जून बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक अनियंत्रित कार एक पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए बाया नदी में गिर गयी जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया।

मुजफ्फरपुर पश्चिमी अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार दास ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को मुंगौली गांव एक बारात में शामिल होने के बाद देर रात में कार से लौट रहे प्रीतम कुमार (21), निक्की शर्मा (21) और राजन कुमार (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। तीनों पारू प्रखंड के निवासी थे। इस हादसे में जख्मी रमन कुमार (20) को इलाज के लिए सरैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

दास ने बताया कि सरकार की ओर से मृतकों के परिजन को कानूनी प्रावधान के अनुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा। सरैया थाना थानाध्यक्ष राम विनोद यादव ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uncontrolled car fell into the river breaking the railing of the bridge, three killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे