कार पर पलटा बेकाबू ट्रक : पांच लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

By भाषा | Updated: July 16, 2021 16:32 IST2021-07-16T16:32:39+5:302021-07-16T16:32:39+5:30

Uncontrollable truck overturns on car: Five killed, three others injured | कार पर पलटा बेकाबू ट्रक : पांच लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

कार पर पलटा बेकाबू ट्रक : पांच लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

लखनऊ, 16 जुलाई उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र में शुक्रवार को एक कार पर ट्रक के पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लखनऊ के ग्रामीण इलाके में इटौंजा थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के पास कुम्हरावा मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि मरने वालों की शिनाख्त अरनव सिंह, आर्यन सिंह, अजीत सिंह, दुर्गेश सिंह और भवानी सिंह के रूप में हुई है। शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में कार सवार तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक वकील अहमद को हिरासत में ले लिया गया है।

उन्होंने बताया कि कार सवार सभी लोग उन्नाव जिले से बाराबंकी स्थित लोधेश्वर महादेव मंदिर दर्शन करने जा रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uncontrollable truck overturns on car: Five killed, three others injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे