बेकाबू ट्रक ने बस अड्डे पर बैठे लोगों को कुचला : दो की मौत, तीन जख्मी

By भाषा | Updated: July 4, 2021 11:53 IST2021-07-04T11:53:51+5:302021-07-04T11:53:51+5:30

Uncontrollable truck crushed people sitting at the bus stand: two killed, three injured | बेकाबू ट्रक ने बस अड्डे पर बैठे लोगों को कुचला : दो की मौत, तीन जख्मी

बेकाबू ट्रक ने बस अड्डे पर बैठे लोगों को कुचला : दो की मौत, तीन जख्मी

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), चार जुलाई शाहजहांपुर जिले में बस का इंतजार कर रहे कुछ लोगों को एक बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने रविवार को बताया कि अल्लाहगंज क्षेत्र में शनिवार देर रात बस अड्डे पर कुछ लोग बस का इंतजार कर रहे थे तभी एक बेकाबू ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में जलालुद्दीन (27) तथा निजामुद्दीन (24) की मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाजपेई ने बताया कि टमाटरों से लदा ट्रक तमिलनाडु से बरेली जा रहा था। उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uncontrollable truck crushed people sitting at the bus stand: two killed, three injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे