ट्रक से कुचलकर बाइक सवार चाचा भतीजा की मौत

By भाषा | Updated: July 27, 2021 22:30 IST2021-07-27T22:30:27+5:302021-07-27T22:30:27+5:30

Uncle nephew dies after being crushed by a truck | ट्रक से कुचलकर बाइक सवार चाचा भतीजा की मौत

ट्रक से कुचलकर बाइक सवार चाचा भतीजा की मौत

बदायूं (उप्र)27 जुलाई बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र में मंगलवार रात तीव्र गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार चाचा भतीजा को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

थाना अलापुर के निरीक्षक ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि बाइक सवार चाचा राधेलाल (45)व उनका भतीजा देवसिंह (25) अलापुर से अपने घर वापस लौट रहे थे। अलापुर कस्बे में ही पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है, साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया हैं। ट्रक को म्याऊं पुलिस चौकी पर चालक के साथ पकड़ लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uncle nephew dies after being crushed by a truck

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे