UN ने म्यामां में कोविड-19 के नमूने ले जा रहे WHO कर्मी के मारे जाने की निंदा की

By भाषा | Updated: April 22, 2020 19:01 IST2020-04-22T18:55:36+5:302020-04-22T19:01:48+5:30

UN condemns killing of WHO personnel carrying samples of Covid-19 in Myanmar | UN ने म्यामां में कोविड-19 के नमूने ले जा रहे WHO कर्मी के मारे जाने की निंदा की

UN ने म्यामां में कोविड-19 के नमूने ले जा रहे WHO कर्मी के मारे जाने की निंदा की

HighlightsUN ने म्यामां के कोविड-19 के नमूने लेकर जा रहे को मार डाले जाने की घटना की कड़ी निंदा की है । म्यामां में कोविड-19 के 121 मामले सामने आए हैं

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने म्यामां के रखाइन राज्य में कोविड-19 के नमूने लेकर जा रहे वाहन के चालक को मार डाले जाने की घटना की कड़ी निंदा की है । यह चालक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कर्मी था। म्यामां में कोविड-19 के 121 मामले सामने आए हैं, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

रखाइन के मिनबाया शहर में 20 अप्रैल को शाम एक हमले में घायल होने के बाद डब्ल्यूएचओ चालक प्या सोन विन मौंग की मृत्यु हो गई। संयुक्त राष्ट्र के एक बयान में कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ चालक विश्व निकाय के एक वाहन में कोविड-19 के नमूने लेकर सिटवे से यांगून जा रहा था।

गुतारेस ने चालक पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। इस हमले में एक सरकारी अधिकारी भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।। गुतारेस ने घटना की पारदर्शी जांच करने और हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान किया है। 

Web Title: UN condemns killing of WHO personnel carrying samples of Covid-19 in Myanmar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे