असद अहमद के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उमेश पाल की मां और पत्नी ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

By मनाली रस्तोगी | Published: April 13, 2023 02:51 PM2023-04-13T14:51:50+5:302023-04-13T14:53:02+5:30

अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के गुरुवार को एक मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने तत्काल न्याय के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।

Umesh Pal's Wife And Mother Comments After Asad Ahmed Gets Killed In encounter | असद अहमद के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उमेश पाल की मां और पत्नी ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsयूपी एसटीएफ ने झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया।उमेश पाल की पत्नी और मां ने सीएम योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया।उमेश की मां ने सीएम का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उन्हें राज्य सरकार पर पूरा भरोसा है।

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया। विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड में वांछित, पांच पांच लाख रूपये के इनामी असद और गुलाम की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई। ऐसे में उमेश पाल की पत्नी और मां ने सीएम योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया।

अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के गुरुवार को एक मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने तत्काल न्याय के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। उनकी मां ने भी सीएम का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उन्हें राज्य सरकार पर पूरा भरोसा है। असद उमेश पाल की हत्या में वांछित था। उमेश की मां शांति देव ने कहा कि यह मेरे बेटे को श्रद्धांजलि है। 

वहीं, विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आरोपियों के पास से अत्‍याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं । गौरतलब है कि वर्ष 2005 में बहुजन समाज पार्टी विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

उमेश पाल की पत्नी जया पाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर 25 फरवरी को अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, असद सहित दो बेटों, शूटर गुड्डू मुस्लिम और गुलाम तथा नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Umesh Pal's Wife And Mother Comments After Asad Ahmed Gets Killed In encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे