केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने की CM योगी की तारीफ, खुद को बताया मोगली

By रामदीप मिश्रा | Published: January 8, 2018 12:29 PM2018-01-08T12:29:04+5:302018-01-08T12:29:20+5:30

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि अखिलेश यादव जादू-टोने और अंधविश्वास के चलते कभी नोएडा नहीं गए, लेकिन योगी ने मुख्यमंत्री बनते ही यह भ्रम तोड़ा डाला।

uma bharti praised yogi adityanath over loudspeaker ban issue | केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने की CM योगी की तारीफ, खुद को बताया मोगली

uma bharti

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। दरअसल, यूपी सरकार ने बिना अनुमति के धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस आदेश के जारी होने के बाद केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि सीएम योगी वही काम कर रहे हैं जो मैं चाहती थी।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जादू-टोने और अंधविश्वास के चलते कभी नोएडा नहीं गए, लेकिन योगी ने मुख्यमंत्री बनते ही यह भ्रम तोड़ा डाला। उनकी हैसियत गोरक्ष पीठाधीश्वर के नाते एक मुख्यमंत्री से ज्यादा है।

वहीं, उज्जैन में चल रहे शैव महोत्सव के समापन समारोह में पहुंची केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे मंच से यह कहकर बुलाया जाता है कि मैं कुशल वक्ता हूं, तो मैं आपको बता दूं कि कभी-कभी तो मुझे लगता है कि मैं क्या हूं मुझे लगता है कि मैं टीवी सीरियल के उस मोगली के पात्र के समान हूं जो जंगलों में उछलता कूदता और करतब दिखाता है।

गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर हटाने के लिए कहा है। इस संबंध में सूबे के सभी जिलाधिकारियों को आदेश दे दिया गया। यह आदेश आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने दिए। आदेश में कहा गया कि बिना अनुमति के धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर हटाए जाएंगे।

इस संबंध में बीते साल 20 दिसंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार से पूछा था कि धार्मिक स्थलों पर किसके आदेश पर लाउडस्पीकर बज रहे हैं। इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर उत्तर प्रदेश के गृह सचिव, मुख्य सचिव और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के प्रमुख को तलब किया था।

Web Title: uma bharti praised yogi adityanath over loudspeaker ban issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे