महाराष्ट्र: राज ठाकरे के अल्टीमेटम पर संजय राउत ने कहा- यहां अल्टीमेटम राजनीति नहीं चलेगी, चलेगा सिर्फ ठाकरे सरकार का शब्द

By रुस्तम राणा | Published: May 3, 2022 04:28 PM2022-05-03T16:28:29+5:302022-05-03T16:28:29+5:30

शिवसेना नेता संजय राउत से जब मनसे प्रमुख राज ठाकरे के लाउडस्पीकर पर अल्टीमेटम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- यहां उद्धव ठाकरे की सरकार है।

Ultimatum politics will not work in Maharashtra Sanjay Raut on Raj Thackeray's ultimatum over loudspeakers | महाराष्ट्र: राज ठाकरे के अल्टीमेटम पर संजय राउत ने कहा- यहां अल्टीमेटम राजनीति नहीं चलेगी, चलेगा सिर्फ ठाकरे सरकार का शब्द

महाराष्ट्र: राज ठाकरे के अल्टीमेटम पर संजय राउत ने कहा- यहां अल्टीमेटम राजनीति नहीं चलेगी, चलेगा सिर्फ ठाकरे सरकार का शब्द

Highlightsसंजय राउत ने कहा- महाराष्ट्र के खिलाफ साजिश रची जा रही हैशिवनेता नेता का आरोप- बाहर के लोगों को बुलाकर दंगे की साजिश रची जा रही है

मुंबई: लाउडस्पीकर मामले में राज ठाकरे के अल्टीमेटम को लेकर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। शिवसेना नेता संजय राउत से जब मनसे प्रमुख राज ठाकरे के लाउडस्पीकर पर अल्टीमेटम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- यहां उद्धव ठाकरे की सरकार है। क्या अल्टीमेटम? यह यहां काम नहीं करता है। महाराष्ट्र में अल्टीमेटम राजनीति नहीं चलेगी। यहां केवल ठाकरे सरकार का शब्द काम करेगा।

संजय राउत ने कहा- यह महाराष्ट्र है, जिसके खिलाफ साजिश रची जा रही है। मुझे जानकारी है कि राज्य के बाहर से लोगों को लाया जा रहा है और दंगे की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा- राज्य सरकार और पुलिस इसे संभालने में सक्षम हैं।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ दर्ज मामले पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, पूरे देश में ऐसे मामले दर्ज हैं। अगर कोई भड़काऊ भाषण देता है, कोई ऐसा कुछ लिखता है तो उसके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाती है। इसमें कौन सी बड़ी बात है?

दरअसल, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के द्वारा मस्जिदों पर लगे लाउस्पीकरों को लेकर दिए गए अल्टीमेटम आज खत्म हो रहा है। ठाकरे ने  चेतावनी देते हुए कहा था कि राज्य की मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाया जाए। वरना मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ी जाएगी। 

बीते सोमवार को उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए हुए कहा था कि ईद और अक्षय तृतीया को देखते हुए उन्होंने महा आरती न करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था आगे क्या करना है यह मैं कल (3 मई) को बताऊंगा। उनकी ओर से कहा गया है कि ईद का त्योहार है और किसी भी धर्म के त्योहार में वह व्यवधान डालना नहीं चाहते। हालांकि उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Web Title: Ultimatum politics will not work in Maharashtra Sanjay Raut on Raj Thackeray's ultimatum over loudspeakers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे