अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग अहमदाबाद में, छठे सत्र का आयोजन 29 मई से, आठ टीमें हिस्सा लेंगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 6, 2025 05:18 IST2025-05-06T05:18:06+5:302025-05-06T05:18:42+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलों कोे राष्ट्रीय एकता का सशक्त माध्यम बनाने के विचार से सहमत होकर भारतीय टेबल-टेनिस फेडरेशन (टीटीएफआई) के सहयोग से इस लीग का आयोजन किया जा रहा है.

Ultimate Table Tennis League in Ahmedabad, sixth season to be held from May 29, eight teams to participate | अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग अहमदाबाद में, छठे सत्र का आयोजन 29 मई से, आठ टीमें हिस्सा लेंगी

file photo

Highlightsपेरिस 2024 के ओलंपिक में भारतीय पुरुष एवं महिला टेबल टेनिस टीम का प्रदर्शन ऐतिहासिक था. इतना ही नहीं इससे टेबल टेनिस के बुनियादी विकास को गति मिलेगी.

नई दिल्ली: इंडियन ऑयल प्रस्तुत अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) लीग का छठा सत्र 29 मई से 15 जून के बीच अहमदाबाद के ईकेई एरीना में आयोजित किया जाएगा, जिसमें आठ टीमें शिरकत करेंगी. स्पर्धा में भारतीय तथा विदेशी खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. अहमदाबाद में पहली बार इस लीग का आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलों कोे राष्ट्रीय एकता का सशक्त माध्यम बनाने के विचार से सहमत होकर भारतीय टेबल-टेनिस फेडरेशन (टीटीएफआई) के सहयोग से इस लीग का आयोजन किया जा रहा है.

 

पेरिस 2024 के ओलंपिक में भारतीय पुरुष एवं महिला टेबल टेनिस टीम का प्रदर्शन ऐतिहासिक था. इसके बाद भारतीय खेल प्रेमियों में टेबल टेनिस को लेकर उत्साह बढ़ने लगा. आयोजकों को भरोसा है कि यूटीटी युवाओं के लिए प्रेरक होने के साथ-साथ मनोरंजक भी होगा. इतना ही नहीं इससे टेबल टेनिस के बुनियादी विकास को गति मिलेगी.

कैसी खेली जाएगी अल्टिमेट लीग

यूटीटी भारतीय पेशेवर लीग है, जिसकी शुरुआत 2017 में हुई. भारत में यह काफी लोकप्रिय लीग है. यूटीटी का उद्देश्य भारत में टेबल टेनिस को बढ़ावा देने के अलावा इस खेल का विकास और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौके उपलब्ध कराना है.

यूटीटी की विशेषता

-18 ओलंपियनों की शिरकत (पेरिस ओलंपिक में खेले पांच भारतीय तथा 13 विदेशी खिलाड़ी)

-यूटीटी के छठे सत्र में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आठ टीमों के बीच भिड़ंत होगी

-वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके सर्वश्रेष्ठ 48 खिलाड़ी शामिल होंगे

-लीग की सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स तमिल और जियो हॉटस्टार (ओटीटी) पर होगा

Web Title: Ultimate Table Tennis League in Ahmedabad, sixth season to be held from May 29, eight teams to participate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे