उल्लाल निवासी अफगानिस्तान से घर लौटा

By भाषा | Published: August 19, 2021 05:05 PM2021-08-19T17:05:00+5:302021-08-19T17:05:00+5:30

Ullal resident returned home from Afghanistan | उल्लाल निवासी अफगानिस्तान से घर लौटा

उल्लाल निवासी अफगानिस्तान से घर लौटा

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में फंस गये लोगों में एक मेलविन बृहस्पतिवार को मंगलुरु के समीप अपने गृहनगर उल्लाल पहुंचा और उसके चेहरे से लग रहा था कि घर पहुंचकर वह कितनी राहत महसूस कर रहा है। वह बुधवार को भारतीय वायुसेना के विमान से काबुल से सुरक्षित भारत लौटा। वह काबुल में नाटो के सैन्य बेस कैंप अस्पताल के विद्युत रखरखाव विभाग में काम कर रहा था। उसका भाई अब भी अफगानिस्तान में फंसा है और शीघ्र ही उसके भारत लौट आने की संभावना है। मेलविन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि काबुल में भारतीय दूतावास के कर्मियों एवं सुरक्षाकर्मियों और उसकी कंपनी के सात कर्मचारियों समेत 160 लोग बुधवार सुबह पांच बजे काबुल में विमान में सवार हुए और उन्हें जामनगर वायुसेना स्टेशन एवं दिल्ली लाया गया। मेलविन बुधवार को बेंगलुरु पहुंचा और वह बृहस्पतिवार को उल्लाल आया। उसने कहा, ‘‘ हमारा संगठन हमारी कंपनी में कार्यरत भारतीय मूल के अन्य लोगों को नार्वें, लंदन और कतर समेत विभिन्न स्थानों पर ले गया है। उन्हें वहां पृथक-वास में रखा जाएगा एवं पृथक-वास पूरा हो जाने पर वे भारत लौट आयेंगे। ’’ मेलविन का भाई डेमी काबुल सैन्य बेस कैंप में वायु प्रशीतन मेकेनिक के रूप में काम कर रहा है। वह भारत लौटने के लिए काबुल हवाई अड्डे पर उड़ान की बाट जोह रहा है । मेलविन ने कहा कि उसका भाई हवाई अड्डे पर सुरक्षित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ullal resident returned home from Afghanistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे