यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी से की बात, शांति फार्मूले पर चर्चा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 26, 2022 21:19 IST2022-12-26T21:18:17+5:302022-12-26T21:19:29+5:30
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बात की और जी20 की सफल अध्यक्षता की कामना की। इसी मंच पर मैंने शांति फार्मूले की घोषणा की और अब मैं इसके कार्यान्वयन में भारत की भागीदारी की उम्मीद करता हूं। मैंने मानवीय सहायता और संयुक्त राष्ट्र में समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया।’’

जी20 में भारत की सफल अध्यक्षता के लिए मोदी को शुभकामनाएं भी दी।
नई दिल्लीः यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बात की। जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने अपने शांति फार्मूले के कार्यान्वयन के लिए भारत की भागीदारी की उम्मीद करते हैं। उन्होंने जी20 में भारत की सफल अध्यक्षता के लिए मोदी को शुभकामनाएं भी दी।
जेलेंस्की ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बात की और जी20 की सफल अध्यक्षता की कामना की। इसी मंच पर मैंने शांति फार्मूले की घोषणा की और अब मैं इसके कार्यान्वयन में भारत की भागीदारी की उम्मीद करता हूं। मैंने मानवीय सहायता और संयुक्त राष्ट्र में समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया।’’
Ukrainian President Zelenskyy says he held telephonic conversation with PM Narendra Modi and that he counts on India's participation for implementation of his peace formula
— Press Trust of India (@PTI_News) December 26, 2022
भारत की ओर से तत्काल कोई जानकारी नहीं आयी। फरवरी में यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद से, मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ-साथ जेलेंस्की से भी कई बार बात की। चार अक्टूबर को जेलेंस्की के साथ फोन पर एक बातचीत में, मोदी ने कहा कि ‘‘कोई सैन्य हल नहीं’’ हो सकता है।
भारत किसी भी शांति प्रयास में योगदान देने के लिए तैयार है। भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की निंदा नहीं की है और वह इस बात पर कायम है कि इस मुद्दे का समाधान कूटनीति और बातचीत के माध्यम से किया जाना चाहिए।