उज्जैन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पुजारी समिति ने महाकाल अन्नक्षेत्र में आटा और चना दान किया, रोजाना 2000 लोगों के मिल रहा भोजन

By बृजेश परमार | Published: April 17, 2020 11:32 PM2020-04-17T23:32:06+5:302020-04-17T23:32:06+5:30

मध्य प्रदेश के उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क श्री महाकाल अन्न क्षेत्र में भोजन निर्माण कर गरीबों को भोजन के पैकेट वितरण प्रतिदिन कराये जा रहे हैं। 

Ujjain: Shri Mahakaleshwar Mandir Pujari Samiti donate flour and gram in Mahakal Annakshetra | उज्जैन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पुजारी समिति ने महाकाल अन्नक्षेत्र में आटा और चना दान किया, रोजाना 2000 लोगों के मिल रहा भोजन

पुजारी समिति द्वारा आगे आकर महाकाल नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में अन्नदान दिया जा रहा है।

Highlightsमध्य प्रदेश के उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क श्री महाकाल अन्न क्षेत्र में भोजन निर्माण कर गरीबों को भोजन के पैकेट वितरण प्रतिदिन कराये जा रहे हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर एसएस रावत ने बताया कि मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र से प्रतिदिन दो हजार लोगों के लिये भोजन की व्यवस्था की जा रही है। 

मध्य प्रदेश के उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क श्री महाकाल अन्न क्षेत्र में भोजन निर्माण कर गरीबों को भोजन के पैकेट वितरण प्रतिदिन कराये जा रहे हैं। 

पुजारी समिति द्वारा आगे आकर महाकाल नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में अन्नदान दिया जा रहा है। महाकाल पुजारी समिति ने महाकाल नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में 25 किलो की 200 कट्टी आटा एवं 25 किलो के चार कट्टी चना दान में उपलब्ध कराया है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश सहित शहर में लॉकडाउन और कर्फ्यू भी लगा हुआ है। 

इस संकट की घड़ी में गरीब व्यक्तियों को महाकाल अन्नक्षेत्र से भोजन के पैकेट का वितरण कार्य निरन्तर जारी है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर एसएस रावत ने बताया कि मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र से प्रतिदिन दो हजार लोगों के लिये भोजन की व्यवस्था की जा रही है। 

संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा की पहल पर एडीएम श्री आरपी तिवारी ने श्री महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल पुजारी समिति से चर्चा की। 

भोजन निर्माण एवं वितरण व्यवस्था में लगभग 60 से ज्यादा कर्मचारी लगे हैं और अपनी सेवाभाव से प्रतिदिन काम कर रहे हैं।

सोशल डिस्टेंस का पालन भी अनिवार्य रूप से मंदिर में पुजारियों के द्वारा किया जा रहा है। नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में दानदाताओं के द्वारा दान देते समय भी सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ मास्क लगाने का पालन भी किया जा रहा है। 
 

Web Title: Ujjain: Shri Mahakaleshwar Mandir Pujari Samiti donate flour and gram in Mahakal Annakshetra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे