उज्जैन: शादी में खाना खाने के बाद डेढ़ सौ बारातियों का बुरा हाल, हुए उल्टी दस्त का शिकार
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 9, 2019 03:48 IST2019-11-09T03:48:42+5:302019-11-09T03:48:42+5:30
मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक विवाह समारोह के भोजन करने के दूसरे दिन करीब 150 बोहराजन उल्टी-दस्त का शिकार हुए हैं जिन्हें शहर के विभिन्न अस्पतालों में उपचार दिया जा रहा है।

उज्जैन में शादी में खाना खाने के बाद बीमार हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक विवाह समारोह के भोजन करने के दूसरे दिन करीब 150 बोहराजन उल्टी-दस्त का शिकार हुए हैं जिन्हें शहर के विभिन्न अस्पतालों में उपचार दिया जा रहा है। नलखेड़ा में भी एक दर्जन से अधिक बोहरा समाजजन नीजि अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैं।
खाराकुंआ बोहरा बाखल के हकीमी मोहल्ले में नलखेड़ा से गुरूवार को हसन की बारात आई थी। बारात में करीब 50 समाजजन शामिल थे। हसन का विवाह पीपल्यावाला परिवार की सारा नामक युवती से हुआ। विवाह समारोह के भोज में सीताफल कस्टर्ड, चिकन, गोश्त, रोटी, चावल, दाल बनाया गया था। भोजन दोपहर उपरांत किया गया था।हकीमी मोहल्ले के निवासी एवं अन्य देर रात से ही उल्टी-दस्त एवं बुखार का शिकार होकर जिला अस्पताल के साथ ही चेरिटेबल अस्पताल में पहुंचे थे।शुक्रवार को भी ऐसे मरीजों के आने का क्रम जारी रहा। बोहरा समाज सुत्रों के अनुसार बारात में नलखेड़ा से आए कुछ बोहराजन भी वहां उल्टी-दस्त का शिकार होकर उपचार रत हैं।
महिला की हार्ट अटैक से मौत
जिला अस्पताल में दाखिल दो दर्जन मरीजों साथ ही डायबिटीज और कार्डियक से ग्रसित बोहरा महिला आतिकाबेन को आईसीयू में दाखिल किया गया था। देर शाम महिला की जिला अस्पताल में मौत हो गई।अस्पताल सुत्रों के अनुसार महिला की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है।
-दो दर्जन के करीब उलटी-दस्त और बुखार से पीडित बोहरा समाज जन जिला अस्पताल में दाखिल किए गए थे। गुरूवार देर रात से ही इनके आने का क्रम चल रहा था।एक महिला जो कि पूर्व से ही डायबिटीज और कार्डियक से ग्रसित थी जिन्हे पूर्व में अटैक आ चुका था उन्हे अटैक आने पर आईसी यू में एडमिट किया था। उनकी मौत हो गई।
-डा.आरपी परमार,सिविल सर्जन जिला अस्पताल, उज्जैन