यूजीसी-नेट के दूसरे चरण की परीक्षा स्थगित, अब 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित होगी

By भाषा | Published: August 8, 2022 09:34 PM2022-08-08T21:34:04+5:302022-08-08T21:36:40+5:30

यूजीसी नेट 2022 के दूसरे चरण की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है और अब यह 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 12 से 14 अगस्त के बीच आयोजित की जानी थी।

UGC NET 2022 Phase 2 Exams postponed check latest update here | यूजीसी-नेट के दूसरे चरण की परीक्षा स्थगित, अब 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित होगी

यूजीसी-नेट के दूसरे चरण की परीक्षा स्थगित, अब 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित होगी

Highlightsअब यह परीक्षा 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 12 से 14 अगस्त के बीच आयोजित की जानी थी।

नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) को स्थगित कर दिया गया है और अब यह 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पहले यह परीक्षा 12 से 14 अगस्त के बीच आयोजित की जानी थी। 

यूजीसी के प्रमुख एम जगदीश कुमार ने बताया, “ राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने देश भर के 225 शहरों में स्थित 310 परीक्षा केंद्रों में 33 विषयों के लिए नौ, 11 और 12 जुलाई 2022 को दिसंबर 2021 और जून 2022 के (मिला दिए गए चक्र की) यूजीसी-नेट की परीक्षा के पहले चरण का आयोजन किया था।” 

उन्होंने कहा, “ दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 12, 13 और 14 अगस्त 2022 के बीच किया जाना था। अब यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मिला दिए गए चक्र) की अंतिम चरण की परीक्षा 20 से 30 सितंबर 2022 के बीच आयोजित की जाएगी, जिसमें 64 विषय शामिल हैं।”

 

Web Title: UGC NET 2022 Phase 2 Exams postponed check latest update here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे