‘वात्सल्य’ योजना के उडुपी मॉडल को पूरे राज्य में लागू किया जाएगा: बोम्मई

By भाषा | Updated: August 12, 2021 19:52 IST2021-08-12T19:52:02+5:302021-08-12T19:52:02+5:30

Udupi model of 'Vatsalya' scheme will be implemented across the state: Bommai | ‘वात्सल्य’ योजना के उडुपी मॉडल को पूरे राज्य में लागू किया जाएगा: बोम्मई

‘वात्सल्य’ योजना के उडुपी मॉडल को पूरे राज्य में लागू किया जाएगा: बोम्मई

मंगलुरु, 12 अगस्त कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि बच्चों के लिए उडुपी जिले में शुरू की गई ‘वात्सल्य’ योजना को कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर पूरे राज्य में लागू किया जाएगा, क्योंकि अंदेशा है कि महामारी की अगली लहर बच्चों को चपेट में ले सकती है।

बोम्मई ने यहां पत्रकारों से कहा, “ उडुपी में ‘वात्सल्य’ (स्नेह) योजना शुरू की गई है। यह मंगलुरु और पूरे राज्य में भी लागू की जाएगी। अगले डेढ़ महीने में बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। ऐसे शिविर राज्य के हर स्कूल में लगने चाहिए। अगर पोषण में कोई कमी है तो इसमें सुधार किया जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि आर्थिक तौर पर कमज़ोर और ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ बच्चों को पर्याप्त पोषण नहीं मिलता है जिस वजह से उनका ठीक से विकास नहीं हो पाता है और उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी रहती है एवं वे कुपोषित हो जाते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ चिकित्सक विशेषज्ञों का कहना है कि महामारी की तीसरी लहर बच्चों को चपेट में ले सकती है , इसलिए ‘वात्सल्य’ के तहत विशेष अभियान शुरू करने की आवश्यकता है।

बोम्मई ने कहा कि वह कोविड-19 को रोकने के प्रयासों के तहत विशेषज्ञों के साथ अगले सप्ताह बैठक करेंगे। कोविड ​​-19 स्थिति की समीक्षा के लिए दक्षिण कन्नड़ जिले का दौरा करने वाले बोम्मई ने कहा कि वह देख रहे हैं कि दूसरी लहर खत्म होने के बाद संक्रमण दर बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, “मैंने कोविड मामलों की बढ़ती संख्या को बहुत गंभीरता से लिया है। मैं कोविड मामलों में वृद्धि को लेकर लॉकडाउन लगाकर लोगों को परेशान नहीं करना चाहता। रोकथाम इलाज से बेहतर है।”

इस बीच बेंगलुरु नगर निकाय के मुताबिक, राजधानी में एक अगस्त से 19 साल की उम्र तक के 543 किशोर एवं बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Udupi model of 'Vatsalya' scheme will be implemented across the state: Bommai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे