बीजेपी की प्रचंड बहुमत पर उदित राज ने कहा- 'राहुल गांधी जी ने अच्छा लीड किया, देश की जनता ही बहक गई'

By पल्लवी कुमारी | Published: May 25, 2019 02:04 AM2019-05-25T02:04:22+5:302019-05-25T02:04:22+5:30

चुनाव परिणाम के आधार पर सत्तारूढ़ भाजपा ने 303 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। NDA को 353 सीटे मिली हैं। वहीं कांग्रेस सिर्फ 52 सीटों पर सिमट कर रह गई है। 

Udit Raj Comment over bjp huge majority says Indian people Distract | बीजेपी की प्रचंड बहुमत पर उदित राज ने कहा- 'राहुल गांधी जी ने अच्छा लीड किया, देश की जनता ही बहक गई'

बीजेपी की प्रचंड बहुमत पर उदित राज ने कहा- 'राहुल गांधी जी ने अच्छा लीड किया, देश की जनता ही बहक गई'

Highlightsउदित राज बीजेपी से नाराजगी के बाद 24 अप्रैल को कांग्रेस का दामन थाम था। 2014 में उदित राज बीजेपी के टिकट पर उत्तर पश्चिम दिल्ली से चुनाव लड़े थे और जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। 

बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुये नेता उदित राज ने बीजेपी के चुनाव नतीजों में 300 आंकड़ो पार करने पर विवादित ट्वीट किया है। उदित राज ने ट्वीट कर कहा है कि देश की जनता बहक गई है, इसलिए बीजेपी और एनडीए को इतनी सीटें मिली हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए उदित राज ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव-2019 में अच्छा नेतृत्व किया है। उदित राज ने ये ट्वीट 24 मई की रात किया है। लोकसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी को 303 और एनडीए को 553 सीटें मिली हैं। 

उदित राज ने ट्वीट में लिखा, ''राहुल गांधी जी ने बहुत अच्छा नेतृत्व किया दुर्भाग्य देश की आम जनता है कि वो झूँठ ,काल्पनिक डर देश असुरक्षित हो जाएगा आदि बातों पर सोशल मीडिया और टीवी-अख़बार से बहक गई''

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में 542 सीटों पर हुये मतदान के बाद लगभग दो दिन तक चली मतगणना के शुक्रवार को परिणाम घोषित कर दिये। चुनाव परिणाम के आधार पर सत्तारूढ़ भाजपा ने 303 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। NDA को 353 सीटे मिली हैं। वहीं कांग्रेस सिर्फ 52 सीटों पर सिमट कर रह गई है। 

उदित राज बीजेपी से नाराजगी के बाद 24 अप्रैल को कांग्रेस का दामन थाम था। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस को ज्वॉइन किया था। उदित राज ने अपनी इंडियन जस्टिस पार्टी (आईजेपी) का बीजेपी में विलय कर दिया था। 2014 में वह बीजेपी के टिकट पर उत्तर पश्चिम दिल्ली से चुनाव लड़े थे और जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। 

 

Web Title: Udit Raj Comment over bjp huge majority says Indian people Distract

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे