उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल मार्ग दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाएगा : महाप्रबंधक

By भाषा | Updated: December 15, 2020 21:10 IST2020-12-15T21:10:53+5:302020-12-15T21:10:53+5:30

Udhampur-Srinagar-Baramulla rail route to be completed by December 2022: General Manager | उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल मार्ग दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाएगा : महाप्रबंधक

उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल मार्ग दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाएगा : महाप्रबंधक

जम्मू, 15 दिसंबर उत्तर रेलवे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल मार्ग का सबसे कठिन 111 किलोमीटर लंबा हिस्सा दिसंबर 2022 तक पूरा करेगा, जो कश्मीर को देश के शेष हिस्से से रेल नेटवर्क से जोड़ेगा। यह जानकारी मंगलवार को यहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ काम पूरे जोरशोर से चल रहा है। प्रतिष्ठित परियोजना 2022 के अंत तक पूरी हो जाएगी।’’

उत्तर रेलवे 272 किलोमीटर लंबे रेल लाइन का निर्माण 28 हजार करोड़ रुपये की लागत से करा रहा है।

उन्होंने कहा कि उधमपुर से कटरा तक पहला सेक्शन और बनिहाल से बारामूला के बीच तीसरा सेक्शन पूरा हो गया है और ये दोनों सेक्शन संचालित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबसे कठिन कटरा-बनिहाल सेक्शन पर काम तय कार्यक्रम के मुताबिक चल रहा है।

गंगल ने कहा कि रेलवे यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि परियोजना निर्धारित समय पर पूरी हो जाए। उन्होंने स्वीकार किया कि कोविड की स्थिति के कारण परियोजना के काम पर असर पड़ा है।

उन्होंने कहा कि उधमपुर-कटरा (25 किलोमीटर) सेक्शन, बनिहाल-काजीगुंड (18 किलोमीटर) सेक्शन और काजीगुंड-बारामूला (118 किलोमीटर) सेक्शन को चालू कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि अंतिम सेक्शन 111 किलोमीटर लंबे कटरा-बनिहाल पर काम फिलहाल जारी है। इस सेक्शन पर 174 किलोमीटर सुरंग में से 126 किलोमीटर पूरा हो चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Udhampur-Srinagar-Baramulla rail route to be completed by December 2022: General Manager

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे