केरल में भाजपा को परिषदों के गठन से रोकने के लिए यूडीएफ, एलडीएफ ने अपवित्र गठबंधन किया: सुरेंद्रन
By भाषा | Updated: December 20, 2020 20:29 IST2020-12-20T20:29:58+5:302020-12-20T20:29:58+5:30

केरल में भाजपा को परिषदों के गठन से रोकने के लिए यूडीएफ, एलडीएफ ने अपवित्र गठबंधन किया: सुरेंद्रन
कोझिकोड (केरल), 20 दिसंबर भाजपा की केरल इकाई ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) और माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने कम से कम 25 स्थानीय निकायों में परिषदों का गठन करने की उसकी संभावना खत्म करने के लिए आपस में ‘अपवित्र गठबंधन’ किया।
प्रदेश भाजपा इकाई ने दावा किया कि हाल ही में हुए नगर निकाय चुनावों में इन स्थानीय निकायों में वह सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने चेतावनी दी कि यदि दोनों मोर्चे ऐसे ‘अपवित्र गठबंधन’ को जारी रखते हैं, तो भगवा पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में उनके कई शीर्ष नेताओं को पराजित करने में सफल रहेगी।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा करीब 25 पंचायतों में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है।
सुरेंद्रन ने कहा, ‘‘ लेकिन कांग्रेस और माकपा ने भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए इन पंचायतों में गठजोड़ करने को लेकर आपसी सहमति बना ली। कसारगोड जिले के कुछ स्थानीय निकायों में यूडीएफ, एलडीएफ और एसडीपीआई, भगवा पार्टी की संभावना को खत्म करने के लिए एकजुट हो गये। ’’
उन्होंने यहा संवाददाता सम्मेलन में कहा , ‘‘ हम विधानसभा चुनाव के दौरान यूं ही बैठे नहीं रहेंगे और निश्चित तौर पर हम बदला लेंगे। ’’
उन्होंने कांग्रेस नेता रमेश चेन्नितला पर नगर निकाय चुनाव में भाजपा की हार सुनिश्चित कराने के लिए क्रॉस वोट कराने में अहम भूमिका निभाने का आरोप लगाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।