'शिवसेना का धनुष-बाण कोई नहीं छीन सकता', पार्टी में हुई बगावत को लेकर बोले उद्धव ठाकरे

By रुस्तम राणा | Updated: July 8, 2022 14:42 IST2022-07-08T14:40:11+5:302022-07-08T14:42:29+5:30

उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोई भी पार्टी के चुनाव धनुष-बाण को उनसे नहीं छीन सकता है। उन्होने कहा कि 'धनुष और तीर' उनकी पार्टी का ही चुनाव चिन्ह रहेगा।

Uddhav Thackeray says nobody can take away Shiv Sena's bow and arrow symbol | 'शिवसेना का धनुष-बाण कोई नहीं छीन सकता', पार्टी में हुई बगावत को लेकर बोले उद्धव ठाकरे

'शिवसेना का धनुष-बाण कोई नहीं छीन सकता', पार्टी में हुई बगावत को लेकर बोले उद्धव ठाकरे

Highlightsपूर्व सीएम ने कहा- 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट का फैसला भारत के लोकतंत्र के भविष्य को तय करेगाउद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव कराने की भी मांग की है

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को मीडिया से लाइव बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बागी गुट को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि कोई भी पार्टी के चुनाव धनुष-बाण को उनसे नहीं छीन सकता है। उन्होने कहा कि 'धनुष और तीर' उनकी पार्टी का ही चुनाव चिन्ह रहेगा।

शिवसेना विद्रोह के बीच एक लाइव भाषण के दौरान सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद उद्धव की मीडिया के साथ यह पहली लाइव बातचीत थी। इस दौरान ठाकरे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का 11 जुलाई का फैसला सिर्फ शिवसेना का नहीं बल्कि भारतीय लोकतंत्र का भविष्य तय करेगा। इसके अलावा उन्होंने राज्य में मध्यावधि चुनाव कराने की भी मांग की है। 

Web Title: Uddhav Thackeray says nobody can take away Shiv Sena's bow and arrow symbol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे