लाइव न्यूज़ :

उद्धव ठाकरे ने कहा, "शिवसैनिकों पर हो रहा हमला बर्दाश्त के बाहर, पुलिस एक्शन ले नहीं तो शिवसैनिक खुद ही निपट लेंगे"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 15, 2022 18:18 IST

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीते गुरुवार रात भायखला में कुछ अज्ञात हमालवरों के हमले में घायल हुए शिवसैनिक बबन गांवकर से मुलाकात करके कहा कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करे नहीं तो शिवसैनिक खुद ही निपट लेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देउद्धव ठाकरे ने कहा शिवसैनिकों पर हमला होगा तो पार्टी उसे किसी पर कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगीगुरुवार की रात भायखला में शिवसैनिक बबन गांवकर को अज्ञात हमलावरों ने घायल कर दिया थाठाकरे ने कहा कि पुलिस निष्पक्ष होकर एक्शन ले, नहीं तो शिवसैनिक खुद ऐसे मामलों से निपट लेंगे

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में शिवसेना कार्यकर्ताओं पर अगर हमलेा किया जाएगा तो उसे पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।

उद्धव ठाकरे ने यह बात उस संबंध में कही, जिसमें बीते गुरुवार रात भायखला में कुछ अज्ञात हमालवरों ने शिवसेना कार्यकर्ता बबन गांवकर पर हमला किया था। जानकारी मिलने के बाद उद्धव ठाकरे ने स्वयं बबन गावकर से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा, "शिवसेना कार्यकर्ताओं पर हमला करना या उनके जीवन के साथ खिलवाड़ करने किसी भी आपराधिक कोशिश को बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर पुलिस दोषियों को सजा नहीं दिला सकती तो शिवसेना कार्यकर्ता खुद ऐसा मामलों से निप लेंगे। पुलिस को राजनीति के प्रभाव से दूर होकर निष्पक्ष तरीके से एक्शन लेना चाहिए।"

मालूम हो कि शिवसेना कार्यकर्ता बबन गावंकर पर जिस भायखला क्षेत्र में हमला हुआ है, वहां से यामिनी जाधव शिवसेना की विधायक हैं, जो इस समय बागी गुट यानी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के पाले में हैं। 

इससे पहले जब सत्ता के लिए शिवसेना में आंतरिक बगावत पूरे चरम पर थी तो कुछ शिवसैनिकों ने कथित तौर पर बागी शिंदे गुट के विधायकों के घरों और दफ्तरों पर हमला किया था और चूंकि उस समय उद्धव ठाकरे महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार की अगुवाई कर रहे थे। इसलिए शिवसेना और गठबंधन की पार्टी कांग्रेस द्वारा उसे हमला न मानते हुए कहा गया था कि ये शिवसेना के कार्यकर्ताओं का आक्रोश है, जिसे वो बागी या गद्दार शिवसेना विधायकों के खिलाफ प्रदर्शित कर रहे हैं। 

इस बाद तत्कालीन ठाकरे सरकार ने गुवाहाटी में कैंप कर रहे बागी विधायकों के परिजनों की सुरक्षा यह तर्क देते हुए वारस ले ली थी कि सरकार की जिम्मेदारी केवल विधायकों को सुरक्षा देना है, उनके परिजनों को नहीं। बाद में जब इस मामले ने तूल पकड़ा और बागी शिदे गुट ने सीधे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से परिजनों को सुरक्षा देने की अपील की तो राज्यपाल कोश्यारी ने इस मामले में केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर बागी विधायकों के आवास और दफ्तरों पर केंद्रीय सुरक्षा की व्यवस्था की। 

जिसका विरोध करते हुए तत्कालीन ठाकरे सरकार ने इसे राज्य की व्यवस्था में दखलंदाजी मानते हुए कड़ा विरोध जताया था लेकिन केंद्र ने राज्य सरकार की सारी दलीलों को खारिज करते हुए बागी विधायकों के परिजनों की केंद्रीय सुरक्षा बहाल रखी थी।

टॅग्स :उद्धव ठाकरेमुंबईमुंबई पुलिसशिव सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत