उद्धव ठाकरे सीएम, एनसीपी का डिप्टी सीएम और कांग्रेस के पास विधानसभा अध्यक्ष, 15-13-13 होंगे तीनों दल के मंत्री
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 27, 2019 17:29 IST2019-11-27T17:29:11+5:302019-11-27T17:29:11+5:30
सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री के अलावा, शिवसेना के पास 15 मंत्री, राकांपा के पास उपमुख्यमंत्री और 13 अन्य मंत्री हैं। कांग्रेस के पास विधानसभा अध्यक्ष और 13 मंत्री होंगे।

उद्धव ठाकरे परिवार से मुख्यमंत्री बनने वाले पहले सदस्य होंगे।
महाराष्ट्र के नामित मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। कल उद्धव ठाकरे शपथ लेंगे। कई राज्य के मुख्यमंत्री इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
शिवसेना प्रमुख व महाराष्ट्र विकास आघाड़ी के नेता उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिये मध्य मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री के अलावा, शिवसेना के पास 15 मंत्री, राकांपा के पास उपमुख्यमंत्री और 13 अन्य मंत्री हैं। कांग्रेस के पास विधानसभा अध्यक्ष और 13 मंत्री होंगे।
Sources: Apart from Chief Minister, Shiv Sena to have 15 ministers, NCP to have Deputy Chief Minister and 13 other ministers. Congress to have Assembly Speaker and 13 ministers. #Maharashtrapic.twitter.com/iYXBFSQu19
— ANI (@ANI) November 27, 2019
पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ठाकरे बृहस्पतिवार शाम मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) के नेता उद्धव ठाकरे परिवार से मुख्यमंत्री बनने वाले पहले सदस्य होंगे।
शिवसैनिकों का शिवाजी पार्क से भावनात्मक जुड़ाव रहा है, जहां पार्टी के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे दशहरा रैली को संबोधित किया करते थे। बाल ठाकरे के पुत्र उद्धव ने भी इस परंपरा को बरकरार रखा। बाल ठाकरे का अंतिम संस्कार भी शिवाजी पार्क के एक कोने में किया गया था, जिसे शिवसैनिक "शिवतीर्थ" कहते हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न पार्टियों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। अधिकारी ने कहा कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) विनय चौबे समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को समारोह स्थल पर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की।
शिवाजी पार्क पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "कार्यक्रम में हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है, लिहाजा समारोह स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये जाएंगे।" अधिकारी ने कहा कि सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा।
साथ ही भीड़ पर नजर रखने के लिये ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने आगंतुकों और वीवीआईपी मेहमानों के वाहनों की पार्किंग जैसे मुद्दों पर भी यातायात प्रबंधन के साथ चर्चा की। इसी से संबंधित एक घटनाक्रम में बंबई उच्च न्यायालय ने शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बुधवार को सुरक्षा संबंधी चिंता जताई और कहा कि सार्वजनिक मैदानों पर इस किस्म के कार्यक्रमों को आयोजित करने का यह नियमित सिलसिला नहीं होना चाहिए। उच्च न्यायालय ने एक एनजीओ की याचिका पर वर्ष 2010 में इस क्षेत्र को ‘साइलेंस जोन’ घोषित कर दिया था।