उद्धव ठाकरे कैबिनेट विस्तार आज, अजित पवार को लेकर सस्पेंस, जानें एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना के मंत्रियों की लिस्ट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 30, 2019 11:01 IST2019-12-30T08:28:21+5:302019-12-30T11:01:03+5:30

अजित पवार उपमुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन वह मंत्री पद की शपथ लेंगे यह सुनिश्चित माना जा रहा है.

Uddhav Thackeray cabinet expansion today, suspense about Ajit Pawar, list of NCP-Congress-Shiv Sena ministers | उद्धव ठाकरे कैबिनेट विस्तार आज, अजित पवार को लेकर सस्पेंस, जानें एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना के मंत्रियों की लिस्ट

महाराष्ट्र में आज 36 मंत्री शपथ ले सकते हैं.

Highlightsअजित पवार को दोबारा गृह मंत्रालय मिलेगा या नहीं इस पर लोगों की नजरें टिकी हैं.धनंजय मुंडे को सिंचाई मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपे जाने की संभावना है. 

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल के विस्तार का मुहूर्त आ गया लेकिन मंत्रिमंडल में कौन-कौन सा चेहरा शामिल होगा इस पर सस्पेंस कायम है. सोमवार (30 दिसंबर) को शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की महाविकास आघाडी के तकरीबन 36 मंत्री शपथ ले सकते हैं. जिसमें शिवसेना के 13, एनसीपी के 13 और कांग्रेस के 10 मंत्री शामिल होंगे. पार्टीवार मंत्रियों की संख्या पहले से ही तय हो गई थी, अब उत्सुकता इस बात की है कि कौन मंत्री बनेगा. 

उद्धव सरकार में जगह पाने वालों में अजित पवार, अशोक चव्हाण, धनंजय मुंडे, अनिल परब, सुनील राऊत, दिलीप वलसे पाटिल के नामों की चर्चा जोरों पर है. वहीं आशीष जायसवाल, अनिल देशमुख, बच्चू कडू़, संजय राठोड़, यशोमति ठाकुर को विदर्भ का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है. भाजपा सरकार के दौरान कम और दोयम दर्जे के मंत्री पद मिलने की शिकायत करने वाली शिवसेना अब सत्ता में है और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री हैं. 

संभावना जताई जा रही है कि अब शिवसेना के कई विधायकों की मंत्री बनने की इच्छा पूरी होने वाली है. इसी तरह पांच वर्षों से सत्ता से बाहर रहने वाली कांग्रेस-एनसीपी के नेता भी मंत्रीपद पाने के लिए अपनी-अपनी ओर से जोर आजमाइश में लगे हुए हैं. शपथ ग्रहण समारोह को भव्यता प्रदान करने के लिए विधान भवन परिसर में आकर्षक मंच तैयार किया गया है. समारोह में पहुंचेवाले 6000 से अधिक लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है. परिसर में जगह-जगह पर 15 एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. 

अजित बनेंगे उपमुख्यमंत्री? 

अजित पवार उपमुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन वह मंत्री पद की शपथ लेंगे यह सुनिश्चित माना जा रहा है. अजित पवार को दोबारा गृह मंत्रालय मिलेगा या नहीं इस पर लोगों की नजरें टिकी हैं. धनंजय मुंडे को सिंचाई मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपे जाने की संभावना है. 

कांग्रेस के 10 मंत्री लेंगे शपथ 

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राजस्वमंत्री बालासहब थोरात ने बताया कि कांग्रेस के 10 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. हालांकि उन्होंने नामों की घोषणा नहीं की. दिल्ली पहुंचे थोरात ने महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल से चर्चा के बाद कांग्रेस कोटे से मंत्री बनने वालों की अंतिम सूची पर मुहर लगा दी गई. उद्धव मंत्रिमंडल में कांग्रेस मंत्रियों की संख्या 12 हो जाएगी. जिसमें दो कैबिनेट तथा 10 राज्यमंत्री का जिम्मा संभालेंगे. 

ये बन सकते हैं मंत्री 

शिवसेना : अनिल परब, रवींद्र वायकर, सुनील प्रभु, सुनील राऊत, उदय सामंत, भास्कर जाधव, वैभव नाईक, शंभुराजे देसाई, प्रकाश अंबिटकर, संजय शिरसाट, अब्दुल सत्तार, तानाजी सावंत, आशीष जायस्वाल, संजय रायमुलकर, बच्चू कडू, संजय राठोड, प्रताप सरनाईक, गुलाबराव पाटिल, दादा भुसे, सुहास कांदे

एनसीपी : अजित पवार, दिलीप वलसे पाटिल, हसन मुश्रीफ, बालासाहब पाटिल, दत्ता भरणे, अनिल देशमुख, जितेंद्र आव्हाड़, नवाब मलिक, धनंजय मुंडे, राजेश टोपे, डॉ. राजेंद्र शिंगणे, आदिती तटकरे, डॉ. किरण लहामटे. कांग्रेस : के.सी. पाडवी, अशोक चव्हाण, अमित देशमुख, प्रणीति शिंदे, सतेज पाटिल, विश्वजीत कदम, विजय वड्डेटीवार, यशोमती ठाकुर, वर्षा गायकवाड़, अमीन पटेल.

English summary :
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray's expansion of the cabinet has come, but suspense remains on which face will be included in the cabinet. On Monday (December 30), about 36 ministers of Shiv Sena-NCP-Congress Mahavikas Aghadi can take oath.


Web Title: Uddhav Thackeray cabinet expansion today, suspense about Ajit Pawar, list of NCP-Congress-Shiv Sena ministers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे