उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, 'दिल्ली की राह बालासाहेब ठाकरे ने दिखाई थी, आज वो उनका ही विरोध कर रहे हैं'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 10, 2022 09:35 PM2022-04-10T21:35:04+5:302022-04-10T21:38:33+5:30

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरने ने कहा कि यह बालासाहेब थे जिन्होंने उन्हें (भाजपा) दिल्ली का रास्ता बताया और आज वो ही बाला साहेब का विरोध कर रहे हैं।

Uddhav Thackeray attacks BJP, 'The path of Delhi was shown by Balasaheb Thackeray, today he is opposing him' | उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, 'दिल्ली की राह बालासाहेब ठाकरे ने दिखाई थी, आज वो उनका ही विरोध कर रहे हैं'

फाइल फोटो

Highlightsउद्धव ठाकरे ने कहा कि बाला साहेब के कारण भाजपा ने दिल्ली के सिंहासन पर कब्जा कियालोग आज भी जब हिंदू हृदय सम्राट का नाम लेते हैं तो दिमाग में बालासाहेब की तस्वीर उभरती हैहम भाजपा की तरह नहीं है, शिवसेना भगवा और हिंदुत्व के लिए सदैव प्रतिबद्ध है

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकर ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी पर "नकली हिंदुत्व" का मुखौटा लगाने का आरोप लगाते हुए कहा, "यह तो दिवंगत बालासाहेब ठाकरे ही थे, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली का रास्ता दिखाया था।"

एक वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए सीएम ठाकरे ने कहा, "यह बालासाहेब थे जिन्होंने उन्हें रास्ता बताया कि वो (भाजपा) 'भगवा' और हिंदुत्व के सहारे किस तरह से दिल्ली की सत्ता पा सकते हैं।"

अपने पिता बाला साहेब का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "जब हम लोग हिंदू हृदय सम्राट का नाम लेते हैं तो लोगों के दिमाग में केवल बालासाहेब की तस्वीर उभरती है।"

भाजपा का नाम लिए बिना उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज के समय में वो ही पार्टी उन्हें  निशाना बना रही है, जिसके लिए बाला साहेब ने दिल्ली के रास्ते खोल दिये थे।

ठाकरे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम भाजपा की तरह नहीं है, शिवसेना भगवा और हिंदुत्व के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।

उन्होंने परोक्ष तौर पर भाजपा पर खूब हमला किया और कहा, “शिवसेना का जन्म 1966 में हुआ है और हमने उस समय से लेकर आज तक कभी अपनी विचारधारा नहीं बदली है। आज भी शिवसेना के 'प्रमुख' केवल और केवल बालासाहेब ठाकरे हैं।" उन्होंने कहा, "हम छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा व्यंग्य करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, "क्या आप अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी की तस्वीरें देखते हैं। आपके पास तो सरपंच और प्रधानमंत्री के लिए केवल एक व्यक्ति की तस्वीर है।"

उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कहते हैं कि बालासाहेब ठाकरे के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है, अगर ऐसा है तो फिर आप बाला साहेब ठाकरे के नाम पर बनने वाले नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बाला साहेब के नाम पर रखने वाले प्रस्ताव का विरोध क्यों कर रहे हैं।

भाजाप पर हमलों और आरोपों के छड़ी के बीच महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद का जिक्र करते ठाकरे ने कहा कि जब भी वहां मराठी भाषी लोगों पर अत्याचार होते हैं तो शिवसेना उनके समर्थन में खड़ी रहती है, क्या आज तक कोई बीजेपी कार्यकर्ता उनके समर्थन में सामने आया है।

Web Title: Uddhav Thackeray attacks BJP, 'The path of Delhi was shown by Balasaheb Thackeray, today he is opposing him'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे