उदयपुर हत्याकांडः इंदौर में ओवैसी की चुनावी सभा रद्द, हत्या के विरोध में ‘सर्व हिन्दू समाज’ ने उदयपुर में निकाली रैली

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 30, 2022 12:26 PM2022-06-30T12:26:21+5:302022-06-30T12:30:53+5:30

ओवैसी की चुनावी सभा रद्द होने को लेकर पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि ‘ इस सभा की अनुमति के लिए आवेदन करने वाले लोगों ने हमें बताया कि अब वे यह कार्यक्रम आयोजित नहीं कर रहे हैं।’

Udaipur killing asaduddin Owaisi's election meeting canceled in Indore Sarva Hindu Samaj rally in Udaipur | उदयपुर हत्याकांडः इंदौर में ओवैसी की चुनावी सभा रद्द, हत्या के विरोध में ‘सर्व हिन्दू समाज’ ने उदयपुर में निकाली रैली

उदयपुर हत्याकांडः इंदौर में ओवैसी की चुनावी सभा रद्द, हत्या के विरोध में ‘सर्व हिन्दू समाज’ ने उदयपुर में निकाली रैली

Highlightsअसदुद्दीन ओवैसी की यह सभा नगर निगम चुनाव को लेकर होने वाली थीसभा की अनुमति लेनेवालों ने बाद में प्रशासन को बताया कि वे सभा नहीं करेंगेवहीं उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में ‘सर्व हिन्दू समाज’ ने रैली निकाली जिसके लिए कर्फ्यू में ढील दी गई

इंदौरः उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के बाद इंदौर के एक संवेदनशील इलाके में ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गुरुवार रात प्रस्तावित चुनावी सभा रद्द हो गई है। यह सभा नगर निगम चुनाव को लेकर होने वाली थी। उधर, उदयुपर में कन्हैयालाल की हत्या को विरोध मे ‘सर्व हिन्दू समाज’ की ओर से निकाली गई रैली में हजारों लोग शामिल हुए।

ओवैसी की चुनावी सभा रद्द होने के बारे में पूछे जाने पर पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि ‘‘ इस सभा की अनुमति के लिए आवेदन करने वाले लोगों ने हमें बताया कि अब वे यह कार्यक्रम आयोजित नहीं कर रहे हैं।’’ एआईएमआईएम की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. नईम अंसारी ने पुष्टि की कि ओवैसी की बंबई बाजार क्षेत्र में गुरुवार रात प्रस्तावित सभा रद्द हो गई है। अंसारी ने हालांकि सभा रद्द किए जाने का कोई कारण नहीं बताया, लेकिन माना जा रहा है कि उदयपुर के हालिया घटनाक्रम के बाद इंदौर के संवेदनशील इलाके में ओवैसी की चुनावी सभा की प्रशासनिक मंजूरी हासिल करना एआईएमआईएम के स्थानीय पदाधिकारियों के लिए कतई आसान नहीं रह गया था।

उदयपुर में सर्व हिंदू समाज की ओर से निकाली गई रैली

उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में ‘सर्व हिन्दू समाज’ की ओर से निकाली गई। जिला प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद हिन्दू संगठन ‘सर्व हिन्दू समाज’ की ओर से आहूत रैली शांतिपूर्ण तरीके से टाउन हाल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। उदयपुर में मौजूद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश ने बताया कि रैली के लिए अनुमति प्रदान की गई थी और रैली के रास्ते पर कर्फ्यू में ढील दी गई। रैली को ‘मौन मार्च’ बताया गया था, लेकिन कुछ सदस्यों ने हिन्दू धर्म के समर्थन में नारे लगाये। कुछ लोग भगवा झंडे लिए भी नजर आए।

Web Title: Udaipur killing asaduddin Owaisi's election meeting canceled in Indore Sarva Hindu Samaj rally in Udaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे