Lockdown: यूसी सर्वे में 76% डिजिटल यूजर्स ने माना कि बढ़ना चाहिए लॉकडाउन का समय

By अनुराग आनंद | Published: April 11, 2020 06:30 PM2020-04-11T18:30:49+5:302020-04-11T18:30:49+5:30

इंटरनेट सर्च इंजन यूसी ब्राउजर द्वारा लॉकडाउन को लेकर कराए गए सर्वे में हिस्सा लेने वाले करीब 76% लोगों ने माना कि देश में लॉकडाउन को आगे बढ़ाना चाहिए.

UC survey: 76% of digital users believe lockdown time should increase | Lockdown: यूसी सर्वे में 76% डिजिटल यूजर्स ने माना कि बढ़ना चाहिए लॉकडाउन का समय

यूसी ब्राउजर (फाइल फोटो)

Highlightsउड़ीसा व पंजाब के बाद महाराष्ट्र ने लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है.यूसी के सर्वे में कुल एक लाख 22 हजार 679 (1,22,679) लोगों ने प्रतिक्रिया दी.

नई दिल्ली: 21 दिनों का लॉकडाउन अगले सप्ताह खत्म हो रहा है. इस बीच लॉकडाउन बढ़े या नहीं इसे लेकर चर्चा गर्म है. कई राज्य सरकारें केंद्र से अपील कर चुकी हैं कि इसका समय बढ़ाया जाए.

इसके साथ ही केंद्र के फैसले से पहले ही उड़ीसा ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए अपने राज्य में लॉकडाउन की समय सीमा 30 अप्रैल तक कर दी है.

इसी बीच यूसी ब्राउजर ने डिजिटल यूजर्स के बीच सर्वे किया जिसमें 76 प्रतिशत लोगों ने माना कि समय सीमा बढ़नी चाहिए. यूसी ब्राउजर ने हिंदी, अंग्रेजी, मलयालम, तेलगू, तमिल, मराठी, गुजराती, कन्नड, बंगाली और पंजाबी भाषाओं में एक साथ इस संबंध में सवाल पूछे थे.

यूजर्स से पूछा गया था कि क्या वर्तमान हालात को देखते हुए उन्हें लगता है कि लॉकडाउन की समय सीमा और बढ़ा देनी चाहिए ? इस पर कुल एक लाख 22 हजार 679 (1,22,679) लोगों ने प्रतिक्रिया दी.

जिसमें से 92 हजार 149 लोगों ने ‘हां' का विकल्प चुना जबकि 30 हजार 510 लोगों का मानना था कि लॉकडाउन नहीं बढ़ना चाहिए.

 

Web Title: UC survey: 76% of digital users believe lockdown time should increase

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे