UC सर्वे: सांसों में जहर के डर से 67% दिल्लीवासी शहर छोड़ने को तैयार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 5, 2019 01:19 PM2019-11-05T13:19:30+5:302019-11-05T13:23:11+5:30

दिल्ली में दिवाली के बाद से ही वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है. कुछ लोगों का कहना था कि उन्होंने ट्रांसफर के लिए अर्जी भी डाल दी है.

UC survey: 67% Delhiites ready to leave town due to fear of poisoning in breath | UC सर्वे: सांसों में जहर के डर से 67% दिल्लीवासी शहर छोड़ने को तैयार

फाइल फोटो

Highlights6 हजार से ज्यादा दिल्ली वासियों ने लिया सर्वे में हिस्साप्रदूषण का स्तर खतरनाक होने के बाद विकल्प तलाश रहे हैं लोग

प्रदूषण का खराब स्तर देखते हुए दिल्ली को लोग अब रहने के लिए अलग स्थान का विकल्प तलाश रहे हैं. इस बात का खुलासा यूसी ब्राउजर के सर्वेक्षण में हुआ है. यूसी ने अपने यूजर्स से इस संदर्भ में सवाल पूछा था जिसमें 67% लोगों ने कहा है कि वे प्रदूषण से परेशान होकर शहर छोड़ना चाहते हैं. 

जबकि, 33 प्रतिशत लोग अभी भी दिल्ली छोड़कर जाने तो तैयार नहीं हैं. यूसी के ऑनलाइन सर्वे में दिल्ली के निवासियों ने ही हिस्सा लिया था. इस सर्वे में कुल 16416 दिल्लीवासियों ने वोट दिया जिसमें से 11 हजार ने दिल्ली छोड़ने की मंशा की बात स्वीकारी.

ज्यादातर यूजर्स का कहना था कि उन्होंने विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है और शायद ही अगले साल वे फिर से इस त्रासदी को देखने के लिए दिल्ली में मौजूद होंगे. कुछ लोगों का कहना था कि उन्होंने ट्रांसफर के लिए अर्जी भी डाल दी है.

इसके साथ ही 5 हजार 415 लोगों का कहना था कि वे दिल्ली छोड़कर नहीं जाना चाहते हैं. इस सर्वे में सिर्फ यूसी ब्राउजर के यूजर्स ने हिस्सा लिया था. इसके साथ ही जो लोग छोड़कर नहीं जाना चाहते उन्होंने कमेंट भी किए हैं उनका कहना है कि रोजी-रोटी के चलते वे दिल्ली छोड़ नहीं सकते।

एक यूजर ने कहा कि वह अपने गांव से शहर में पैसे कमाने के लिए आया था और वापस जाकर वह बेरोजगार ही हो जाएगा. अगर कहीं अच्छा रोजकार का अवसर मिले तो वह जरूर सोच सकता है कि प्रदूषण से दूर निकला जाए. गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर भारी प्रदूषण की मार सह रहा है.

Web Title: UC survey: 67% Delhiites ready to leave town due to fear of poisoning in breath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे