नैनीताल, 20 मई: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Uttarakhand Board of School Education ) आमतौर पर बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च से अप्रैल महीने मे आयोजित कराता है। यूके बोर्ड यानी उत्तराखंड बोर्ड (UBSE) के दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है। खबरें आ रही हैं कि उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं (Uttarakhand Board Class 10th Results 2018) और 12वीं (Uttarakhand Board class 12th Results 2018) के नतीजों की तारीख तय कर दी है। बोर्ड 26 मई को हाईस्कूल और इंटर के नतीजे घोषित करेगा। इतना ही नहीं नतीजे का समय भी तय कर दिया गया है। बोर्ड सुबह शनिवार को 11 बजे दोनों ही कक्षाओं के नतीजे जारी करेगा। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in या अन्य साइट uaresults.nic.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
उत्तराखंड बोर्ड (UBSE) की परीक्षाएं इस तारीख को हुईं
इस साल उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूबीएसई) ने बोर्ड के कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित कराईं गई थीं। लगभग हाईस्कूल में 2.8 लाख छात्रों ने यूके बोर्ड की ओर से पूरे राज्य में मुहैया कराए गए 1309 केंद्रों में परीक्षाओं में शामिल हुए। वहीं, यूबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा 5 मार्च, 2018 से शुरू हुई और 24 मार्च, 2018 को खत्म हो गई।
पांच हजार शिक्षक कर रहे थे कॉपियां चेक
इस बार उत्तराखंड बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए पांच हजार शिक्षक और शिक्षिकाएं लगाई गई हैं। मूल्यांकन केंद्रों पर 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई। बताया जा रहा है कि बोर्ड की ओर से बनाए गए 30 मूल्यांकन केंद्रों पर अबतक 70 प्रतिशत कॉपियां जांची जा चुकी हैं। इस वजह से अंदाजा लगाया जा रहा कि इस साल रिजल्ट जल्दी आ सकता है। वहीं, बीते साल 2017 में 31 मई को रिजल्ट जारी किया गया था।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट UBSE 10th/12th Results 2018
-सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in , ubse.uk.gov.in पर लॉग इन करें।-इसके बाद फिर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।-उसके बाद 10वीं कक्षा या 12वीं कक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।-अब अपना रोल नम्बर व अन्य जानकारी फिल करें।-सब्मिट का बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।-छात्र चाहें तो अपना रिजल्ट सेव कर डाउनलोड कर सकते हैं।