झारखंड में ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
By भाषा | Updated: December 11, 2020 16:10 IST2020-12-11T16:10:55+5:302020-12-11T16:10:55+5:30

झारखंड में ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
मेदिनीनगर, 11 दिसम्बर झारखंड में पलामू से सत्तर किलोमीटर दूर मेदिनीनगर- औरंगाबाद मार्ग पर हरिहरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार दोनों युवक एक शादी समारोह में शामिल होकर हरिहरगंज थाना क्षेत्र में अपने घर सरसौत लौट रहे थे तभी दूसरी ओर से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि युवकों की पहचान मंदीप ठाकुर (22) और अजय कुमार (25) के रूप में की गई है और दुर्घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।