कार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

By भाषा | Updated: October 18, 2021 21:27 IST2021-10-18T21:27:34+5:302021-10-18T21:27:34+5:30

Two youths died after being hit by a car | कार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

कार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

एटा (उत्तर प्रदेश), 18 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जसरथपुर क्षेत्र में सोमवार शाम कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई।

उप जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि जसरथपुर थाना क्षेत्र के चकरी गांव निवासी राहुल (27) और उसका चचेरा भाई मुकेश (29) किसी काम से मोटरसाइकिल से जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रास्ते में दहेलिया गांव के मोड़ पर एक कार ने उन्हें कुचल दिया जिससे इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया ।

उन्होंने बताया कि इस घटना के विरोध में मृतक के परिजन ने मैनपुरी अलीगंज मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

सिंह ने बताया कि हालात के मद्देनजर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two youths died after being hit by a car

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे