जाली नोट रखने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, 12 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त

By भाषा | Updated: December 11, 2021 16:54 IST2021-12-11T16:54:36+5:302021-12-11T16:54:36+5:30

Two youths arrested for possessing counterfeit notes, forged notes worth Rs 12 lakh seized | जाली नोट रखने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, 12 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त

जाली नोट रखने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, 12 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त

भोपाल, 11 दिसंबर भोपाल पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 लाख रुपये से अधिक मूल्य के जाली नोट जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी भोपाल के छोटे बाजारों और जुआरियों के बीच जाली नोटों की खपत करते थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अंकित जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस की अपराध शाखा के एक दल ने आरोपियों को गिरफ्तार कर और उनके कब्जे से 500 रुपये के नोटों के रुप में 12.17 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त किए।

उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से एक स्कैनर प्रिंटर और पटवारी और रजिस्ट्रार की नकली सील तथा एक बाइक बरामद की गई है।

जायसवाल ने बताया, ‘‘ एक गुप्त सूचना के आधार पर 26 वर्षीय सतीश शंकर को मुबारकपुर परवलिया में जाली नोटों से भरे बैग के साथ पकड़ा गया था।’’

उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान शंकर ने बताया कि उसे 32 वर्षीय रूद्र चौहान ने जाली नोट दिए थे। इसके बाद पुलिस ने चौहान को भी पकड़ लिया।

एसपी ने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जुआरियों को आपूर्ति करने के लिए और छोटे हाट बाजारों में चलाने के लिए उन्होंने स्कैनर-प्रिंटर से जाली नोट छापे थे।

जायसवाल ने कहा कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उनसे आगे पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपी एक अन्य मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two youths arrested for possessing counterfeit notes, forged notes worth Rs 12 lakh seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे