अलीगढ़ में दो साल की बच्ची का अपहरण, पुलिस ने किया बरामद

By भाषा | Updated: October 12, 2021 22:55 IST2021-10-12T22:55:45+5:302021-10-12T22:55:45+5:30

Two year old girl kidnapped in Aligarh, police recovered | अलीगढ़ में दो साल की बच्ची का अपहरण, पुलिस ने किया बरामद

अलीगढ़ में दो साल की बच्ची का अपहरण, पुलिस ने किया बरामद

अलीगढ़ (उप्र), 12 अक्टूबर अलीगढ़ में मंगलवार को सिविल लाइंस इलाके में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) के सामने से दो साल की बच्‍ची का कथित तौर पर कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया, जिसे कुछ देर बाद पुलिस ने बरामद करने का दावा किया।

पुलिस के अनुसार, बच्‍ची के माता-पिता प्रवासी मजदूर हैं और पुलिस नियंत्रण कक्ष के ठीक सामने एक निर्माण परियोजना में काम कर रहे थे और बच्ची सड़क किनारे सो रही थी। पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे कार सवार बदमाशों में से एक ने बच्ची को उठा लिया और फरार हो गये।

पुलिस के मुताबिक, घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने शहर में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने बताया कि मंगलवार शाम को बच्ची को बरामद कर लिया गया और बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, उन्होंने घटना से संबंधित अधिक विवरण साझा नहीं किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two year old girl kidnapped in Aligarh, police recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे