लाइव न्यूज़ :

पर्यावरण संरक्षण के दो विश्व कीर्तिमान, दिल्ली-एनसीआर के छात्रों ने एक साथ 05 मिनट तक 10,000 सोलर लाइट जलाकर रखीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 3, 2019 17:08 IST

वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडे़कर, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह और गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने गिनीज बुक में विश्व रिकार्ड दर्ज कराने की ज़रूरत के मुताबिक़ एक साथ पांच मिनट तक दस हजार सोलर लाइट जलाकर रखीं।

Open in App
ठळक मुद्देख़ास बात ये रही कि सोलर लाइट छात्रों ने स्वयं तैयार की हैं।इस अवसर पर मौजूद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के भारत में प्रतिनिधी ऋषि कुमार मौजूद रहे।

दिल्ली एनसीआर के स्कूली छात्रों ने 150वीं गांधी जयंती के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने का संकल्प लेते हुए लगभग दस हज़ार सोलर लाइट जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में विश्व कीर्तिमान दर्ज कराया है।

इसके अलावा चार हजार से अधिक छात्रों ने ‘‘पर्यावरण सततता का सामूहिक सबक़ सीखने’’ का विश्व रिकार्ड भी गिनीज बुक में दर्ज कराया। आधिकारिक बयान के अनुसार नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की पहल पर दस हजार से अधिक छात्रों ने गांधी जयंती के अवसर पर पर्यावरण के प्रति अहिंसा का भाव रखने का संकल्प लेते हुये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिये यह कीर्तिमान देश के नाम दर्ज कराया।

बयान के अनुसार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडे़कर, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह और गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने गिनीज बुक में विश्व रिकार्ड दर्ज कराने की ज़रूरत के मुताबिक़ एक साथ पांच मिनट तक दस हजार सोलर लाइट जलाकर रखीं।

ख़ास बात ये रही कि सोलर लाइट छात्रों ने स्वयं तैयार की हैं। इस अवसर पर मौजूद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के भारत में प्रतिनिधी ऋषि कुमार ने बताया कि विश्व कीर्तिमान बनाने की इस मुहिम में शामिल हुये छात्रों ने एक स्थान पर एक साथ सर्वाधिक सोलर लाइट जलाने का विश्व रिकार्ड बनाया है।

इससे पहले इन छात्रों ने सर्वाधिक संख्या में एक साथ किसी विषय पर कुछ सीखने का विश्व रिकार्ड भी गिनीज बुक में दर्ज कराया। ऋषि ने इस रिकार्ड की घोषणा करते हुए बताया कि छात्रों ने ‘‘पर्यावरण सततता का सामूहिक सबक़ सीखने’’ का विश्व रिकार्ड बनाया है।

छात्रों की इस पहल को कारगर बनाने में मदद कर रहे प्रो. चेतन रस्तोगी ने 4780 छात्रों को एक साथ पर्यावरण सततता का सबक़ सिखाते हुए उन्हें दौर ऊर्जा के महत्व से परिचित कराया। इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुये जावड़ेकर ने शून्य कार्बन उत्सर्जन वाली सौर ऊर्जा के अधिकतम इस्तेमाल करने और कम से कम सात पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण करने में सक्रिय मदद करने की शपथ दिलायी। उन्होंने सौर ऊर्जा के महत्व का जिक्र करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ में स्वच्छ ऊर्जा के रूप में 450 गीगावाट अक्षय ऊर्जा बनाने के लक्ष्य की घोषणा की है।

इसमें सौ गीगावाट सौर ऊर्जा शामिल है। जावड़ेकर ने छात्रों से इस लक्ष्य को हासिल करने में सक्रिय योगदान का आह्वान करते हुये कहा कि अब नया नारा ‘हमारा घर हमारी बिजली’ होगी। इसमें हर परिवार को बिजली उपभोक्ता बनने के बजाय सौर ऊर्जा के माध्यम से ऊर्जा उत्पादक बनने की परिपाटी शुरू हो गयी है।

इसके अलावा उन्होंने मुंबई में हर छत पर सोलर पैनल लगा कर सौर ऊर्जा उत्पादन की मुहिम शुरु करने की भी घोषणा की। इस दौरान आर के सिंह ने छात्रों से अध्ययन में पारंपरिक बिजली के बजाय सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने का आह्वान किया। इससे पहले जावड़ेकर और सिंह ने प्रो. रस्तोगी की पुस्तक ‘एनर्जी स्वराज’ का विमोचन भी किया।

टॅग्स :दिल्लीमहात्मा गाँधीगाँधी जयंतीप्रकाश जावड़ेकरमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत