हैदराबाद में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान विषैली गैस से दो श्रमिकों की मौत

By भाषा | Updated: November 28, 2021 22:08 IST2021-11-28T22:08:35+5:302021-11-28T22:08:35+5:30

Two workers died of toxic gas while cleaning septic tank in Hyderabad | हैदराबाद में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान विषैली गैस से दो श्रमिकों की मौत

हैदराबाद में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान विषैली गैस से दो श्रमिकों की मौत

हैदराबाद, 28 नवंबर गाचीबाउली इलाके में एक आवासीय परिसर में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान कथित तौर पर विषाक्त गैस के कारण दो मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य मजदूर बीमार पड़ गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

मरने वाले मजदूरों की उम्र 32 से 40 वर्ष के बीच थी और उनके शव टैंक से बाहर निकाल लिए गए।

उन्होंने बताया कि मजदूर टैंक के अंदर जमा मलबे को साफ करने के लिए नियुक्त किए गए थे। उन्होंने बताया कि शुरू में उनमें से दो ने टैंक के अंदर प्रवेश किया लेकिन वे तुरंत बाहर आ गए । इसके बाद बाकी दो मजदूर अंदर गए लेकिन दम घुटने से उनकी मौत हो गई ।

उन्होंने बताया कि दोनों किसी सुरक्षा उपकरण के बगैर टैंक के अंदर गए थे।

अस्पताल में भर्ती दो मजदूरों की हालत स्थिर बताई जाती है।

कुछ रिश्तेदारों एवं अन्य ने कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two workers died of toxic gas while cleaning septic tank in Hyderabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे