नागपुर में रेमडेसिविर की काला बाजारी करते दो पकड़े गए

By भाषा | Published: April 25, 2021 08:09 PM2021-04-25T20:09:57+5:302021-04-25T20:09:57+5:30

Two were caught black marketing of Remedesvir in Nagpur | नागपुर में रेमडेसिविर की काला बाजारी करते दो पकड़े गए

नागपुर में रेमडेसिविर की काला बाजारी करते दो पकड़े गए

नागपुर, 25 अप्रैल पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की काला बाजारी के आरोप में एक मेडिकल प्रतिनिधि और एक अन्य को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था जिनकी पहचान विनोदराव जोशी (33) और गोपाल ज्ञानीप्रसाद शर्मा (34) के तौर पर हुई है।

वरिष्ठ निरीक्षक संतोष बकल ने बताया कि गुप्त सूचना पर, पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को तब गिरफ्तार कर लिया जब वे राजभवन के द्वार के पास एंटी वायरल दवा बेच रहे थे।

उन्होंने बताया कि जोशी मेडिकल प्रतिनिधि के तौर पर काम करता है।

निरीक्षक ने बताया कि उनके पास से रेमडेसिविर की दो शिशियां, 56000 नकद, दो दो पहिया वाहन और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

बकल ने बताया कि उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस कमलाकर उर्फ छोटू मोहतम की तलाश कर रही है जिसने जोशी और शर्मा को इंजेक्शन दिए हैं।

एक स्थानीय अदालत ने दोनों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two were caught black marketing of Remedesvir in Nagpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे