मालगाड़ी की दो डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: August 20, 2021 00:53 IST2021-08-20T00:53:24+5:302021-08-20T00:53:24+5:30

Two wagons of goods train derailed, no casualties | मालगाड़ी की दो डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

मालगाड़ी की दो डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

पाकुड़ जिले के मालपहाड़ी स्थित पत्थर औद्योगिक क्षेत्र के रेलवे साइडिंग में मालगाड़ी की दो बोगियां आज शाम बेपटरी हो गईं। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। रेलवे के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और पटरी से उतर गए डिब्बों को उठाने का काम अभी जारी है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि डिब्बों को उठाने के लिए रामपुरहाट से ‘एआरटी वैन’ मंगाया गया है। पाकुड़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक डीडी हेम्ब्रम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एक टीम घटना स्थल पर पहुँच कर बचाव कार्य में लग गयी। उन्होंने कहा कि चार घंटे के अंदर स्थिति सामान्य हो जाने की उम्मीद है। फिलहाल इस दुर्घटना के चलते औद्योगिक क्षेत्र में मालगाड़ी से पत्थर ढुलाई बंद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two wagons of goods train derailed, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे