मप्र में दो हजार हेक्टेयर जमीन माफिया से मुक्त कराई गई: चौहान

By भाषा | Updated: February 9, 2021 20:12 IST2021-02-09T20:12:00+5:302021-02-09T20:12:00+5:30

Two thousand hectare land in MP freed from mafia: Chauhan | मप्र में दो हजार हेक्टेयर जमीन माफिया से मुक्त कराई गई: चौहान

मप्र में दो हजार हेक्टेयर जमीन माफिया से मुक्त कराई गई: चौहान

भोपाल, नौ फरवरी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को दावा किया कि प्रदेश में भू माफियाओं द्वारा कब्जा की गई दस हजार करोड़ रुपये कीमत की लगभग 2,000 हेक्टेयर भूमि को प्रदेश सरकार द्वारा मुक्त कराया गया है।

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, चौहान ने कहा कि प्रदेश में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। जिन कंपनियों ने लोगों को ठगा ऐसी फर्मों को निवेशकों की जमा राशि लौटाने के लिए मजबूर किया गया।

उन्होंने कैबिनेट की बैठक से पहले मंत्रियों से कहा कि माफियाओं के खिलाफ एक अभियान के दौरान लगभग दस हजार करोड़ रुपये कीमत की दो हजार हेक्टेयर भूमि को 1,271 लोगों के अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में माफिया के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि चिटफंड कंपनियों द्वारा धोखाधड़ी के जरिये लोगों से हड़पे गये 800 करोड़ रुपये लगभग 50,000 जमाकर्ताओं को वापस कराये गए।

उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ अभियान के दौरान छह निर्माण इकाइयों को तोड़ दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों के लिए आवंटित खाद्यान्न की कालाबाजारी में शामिल 331 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

उन्होंने कहा कि लापता बच्चों की तलाश के लिए प्रदेश में चलाये गये ऑपरेशन मुस्कान के तहत कुल 9,500 बच्चों को अपने माता-पिता के पास वापस पहुंचाया गया। इसमें 80 प्रतिशत लड़कियां हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two thousand hectare land in MP freed from mafia: Chauhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे